Housefull5 X Review: कॉमेडी के किंग अक्षय का जलवा, पर फैंस बोले- 'पहला हाफ देख के ऑफिस याद आ गया!'
मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 का इंतजार खत्म हो चुका है. हालांकि, यह फिल्म थिएटर्स पर धमाल मचाने में कामयाब नहीं रही, क्योंकि अक्षय कुमार से लेकर नाना पाटेकर जैसे बेहतरीन कलाकारों के होने के बावजूद भी लोगों ने इस फिल्म को बकवास बताया है.

इस साल की द मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 फाइनली थिएटर्स पर रिलीज हो गई है. हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी फिल्म के दो वर्जन हैं. दोनों की कहानी एक-जैसी है, लेकिन क्लाइमेक्स अलग है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, यह फिल्म मल्टी स्टारर है.
इस फ़िल्म में बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जिनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर शामिल हैं. अब फिल्म देखने के बाद एक्स पर लोग अपने रिव्यू दे रहे हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं.
पैसों की बर्बादी
जहां अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीत लिया. वहीं, नाना पाटेकर का नया लुक देख लोग हैरान हुए. ‘जनता निराश है. कोई कॉमेडी नहीं है. इसलिए बेहतर है कि इसे छोड़ दें और अपना पैसा बर्बाद न करें. एक और डिजास्टर के लिए अक्षय कुमार को बधाई.'
बीच में फिल्म छोड़ ऑफिस गए लोग
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'अपनी टीम के साथ फिल्म देखने गया और पहला हाफ बहुत बेकार था. मैं बीच में ही ऑफिस वापस जा रहा हूं.'
कोई कॉमेडी नहीं
एक फैन ने एक्स पर लिखा '#Housefull5B, #Housefull5A से बेहतर है... लेकिन फिल्म हमेशा की तरह एक डिजास्टर है.'
सॉलिड कमर्शियल फिल्म
दूसरे यूजर ने एक्स पर इस फिल्म को सॉलिड कमर्शियल फिल्म बताया है. उन्होंने स्टारकास्ट से लेकर कॉमिक टाइमिंग को टोटल पैसा वसूल बताया है.