Begin typing your search...

एक्टर Jitendra Kapoor ने की करोड़ों की डील, अंधेरी में बेची सबसे महंगी जमीन, जानें कौन है खरीददार

Jitendra Kapoor: एक्टर जितेंद्र कपूर ने अंधेरी स्थित अपनी एक जमीन को 855 करोड़ रुपये में जापान की NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया है. जितेंद्र कपूर और उनके परिवार का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो मजबूत बना हुआ है

एक्टर Jitendra Kapoor ने की करोड़ों की डील, अंधेरी में बेची सबसे महंगी जमीन, जानें कौन है खरीददार
X
( Image Source:  x )

Jitendra Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक महंगी जमीन को NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया है. यह डील 855 करोड़ रुपये में हुई. यह जमीन पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज के नाम से जानी जाती थी.

जानकारी के अनुसार, एक्टर की यह प्रॉपर्टी लगभग 2.4 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें 'बालाजी आईटी पार्क' सहित तीन बिल्डिंग स्थित हैं. यह डील मई 2025 में कानूनी रूप से रजिस्टर की गई थी.

855 करोड़ रुपये में बेची प्रॉपर्टी

NTT डेटा जापान की प्रमुख आईटी कंपनी है. NTT की सहायक कंपनी ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया इस लेन-देन के जरिए से भारत में अपने डेटा सेंटर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की योजना बना रही है.

इस डील से पता चलता है कि जितेंद्र कपूर और उनके परिवार का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो मजबूत बना हुआ है, और वे इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से निवेश कर रहे हैं. 855 करोड़ रुपये में यह समझौता हुआ और स्टाम्प ड्यूटी 30,000 रुपये की पंजीकरण फीस लगी.

महंगा होता जा रहा अंधेरी

अंधेरी में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने घर खरीदा है. यह मुंबई के सबसे महंगा क्षेत्र माना जाता है. पिछले कुछ समय से निवेशकों को भी यह अट्रैक्ट कर रहा है. मई में जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने अंधेरी में 10 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा था. इससे पहले सिंगर अनु मलिक और उनकी पत्नी अंजू मलिक ने मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम इलाके में 14.49 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट बेचे थे.

फिल्मों से दूर हैं जितेंद्र

जितेंद्र कपूर 83 साल की उम्र में अब लाइमलाइट से दूर हैं. उन्होंने कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है, जिनमें अंधेरी में एक वाणिज्यिक परिसर और मीरा रोड पर एक आवासीय परियोजना शामिल है.

बता दें कि जितेंद्र, जिन्हें 'जंपिंग जैक' के नाम से भी जाना जाता है, बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने 1960 से लेकर 1990 के दशक तक सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ी. उनकी फिल्मों में रोमांस, एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. उनकी सुपरहिट फिल्मों में हिम्मतवाला (1983), कारवां (1971), मवाली (1983), फर्ज़ (1967), घर संसार, औलाद, जस्टिस चौधरी, बलिदान और सौतन की बेटी समेत कई फिल्में शामिल हैं.

bollywood
अगला लेख