नहीं रहे पंजाबी फिल्मों की जान एक्टर जसविंदर भल्ला, कहे जाते थे कॉमेडी आइकन; 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Comedian Jaswinder Bhalla: शनिवार को 65 साल की उम्र में फेमस पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया. भल्ला ने 1988 में बल मुकुंद शर्मा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. तीन दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने पंजाबी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं और दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई.;
Who Is Comedian Jaswinder Bhalla: फेमस पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में 22 अगस्त को निधन हो गया. उनके जाने से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है. शनिवार 23 अगस्त को दोपहर में मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से बीमार पड़ रहे थे. वह कई फिल्मों में भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसा चुके हैं. कॉमेडियन भल्ला अपनी सादगी और कॉमिक टाइमिंग से पॉपुलर थे. अब सोशल मीडिया पर फैंस उनके लिए इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं.
कौन थे जसविंदर भल्ला?
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना स्थित दोराहा में हुआ था. भल्ला के पिता मास्टर बहादुर सिंह भल्ला एक प्राइमरी स्कूल शिक्षक थे. जसविंदर भल्ला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दोराहा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और बाद में इसी यूनिवर्सिटी में सॉयल साइंस विभाग में प्रोफेसर बने.
भल्ला ने 1988 में बल मुकुंद शर्मा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. तीन दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने पंजाबी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं और दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई. उनकी शादी परमदीप भल्ला से हुई, जो एक फाइन आर्ट्स शिक्षक हैं. उनकी बेटी अशप्रीत कौर की शादी नॉर्वे में हुई है.
कॉमेडियन की यादगार फिल्में
उनकी यादगार फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा सीरीज़, जट्ट एंड जूलियट और माहौल ठीक है शामिल हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने मंच पर भी अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीता. उनका स्टेज शो 'नॉटी बाबा इन टाउन' दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय रहा. जसविंदर भल्ला ने अपने खास अंदाज से न सिर्फ पंजाबी सिनेमा बल्कि लाखों दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी.
जसविंदर भल्ला का अनसुना किस्सा
जसविंदर भल्ला के बारे में एक कम चर्चित किस्सा उनकी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव से जुड़ा है. एक बार जब वह अपनी फिल्म कैरी ऑन जट्टा की शूटिंग के लिए एक छोटे से गांव में थे, तो शूटिंग के बाद वह स्थानीय लोगों के साथ बैठकर देसी घी के पराठे और लस्सी का आनंद लेने लगे. गांव वालों को शुरू में विश्वास ही नहीं हुआ कि इतना बड़ा स्टार इतनी सादगी से उनके साथ समय बिता रहा है.
उन्होंने न केवल गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, बल्कि एक बुजुर्ग दादी मां की कहानियां सुनकर उन्हें अपनी अगली कॉमेडी स्क्रिप्ट के लिए प्रेरणा भी मिली. इस दौरान उन्होंने एक मजेदार टिप्पणी की थी, मेरी कॉमेडी का राज यही है-पंजाब की मिट्टी और लोगों के दिलों से सीधा कनेक्शन.