फर्ज़ी सिंगर देश पहले... Sardaar Ji 3 में Hania Amir की कास्टिंग से खफा Mika Singh, सिंगर Diljit Dosanjh को लगाई फटकार
‘सरदार जी 3’ दरअसल एक हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी स्टार हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं. हालांकि फिल्म में उनके होने से सिंगर और एक्टर की जमकर आलोचना हो रहा है. दोसांझ पर पाक कलाकारों को प्रमोट करने का आरोप लगाया जा रहा है.;
बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर जमकर आड़े हाथों लिया है. दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है, जिसे लेकर विवाद और नाराज़गी का माहौल बन गया है. इस फैसले को देश के प्रति 'ग़ैर-जिम्मेदाराना' बताते हुए मीका ने सोशल मीडिया के ज़रिए दिलजीत पर तीखा हमला किया है.
मीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने ‘फर्जी सिंगर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा. उन्होंने बिना नाम लिए सीधे निशाना साधते हुए लिखा, 'देश पहले...दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इन दिनों बेहद नाजुक हैं. इसके बावजूद कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं. सीमा पार के कलाकारों के साथ किसी भी तरह की कल्चरल और क्रिएटिव कोलैब से पहले हमें दो बार सोचना चाहिए खासकर तब, जब हमारे देश की गरिमा दांव पर हो.'
यह सही नहीं है
मीका ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जहां एक तरफ देश पाकिस्तान स्पांसर आतंकवाद से पीड़ित है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे समय में पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में प्रमोट कर रहे हैं, जो सही नहीं है. मीका सिंह ने अपने नोट में यह भी याद दिलाया कि हाल ही में फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया गया था, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी थी. उन्होंने कहा, 'फवाद खान और वाणी कपूर की एक फिल्म थी जिसका हममें से कई लोगों ने विरोध किया था और फिर भी कुछ लोग अब भी मैसेज नहीं समझ पाए हैं...ये बेहद निराशाजनक है.'
हानिया आमिर की कास्टिंग से विवाद
‘सरदार जी 3’ दरअसल एक हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसे अमर हुंदल ने निर्देशित किया है और वाइट हिल स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं और इस बार उनके साथ हानिया आमिर को लीड रोल में कास्ट किया गया है. ट्रेलर रिलीज़ करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'सरदार जी 3 — 27 जून को सिर्फ विदेशों में रिलीज़ होगी... फड़ लाओ भूंड दियां लतन.' यानी यह फिल्म भारत में नहीं, बल्कि केवल विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. मगर फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को शामिल किए जाने से ही विवाद खड़ा हो गया है.
वो 'फर्जी सिंगर' है
मीका सिंह ने अपने नोट में यह भी आरोप लगाया कि दिलजीत दोसांझ ने भारत में कई शो की टिकटें बेचकर शो रद्द कर दिए और फैंस को बिना किसी जवाब के छोड़ दिया. उन्होंने इसे एक 'फर्जी सिंगर' का धोखाधड़ी भरा व्यवहार बताया. मीका का इशारा शायद हाल ही में कैंसिल हुए दिलजीत के लाइव शोज़ की तरफ था, जिससे कई दर्शकों को निराशा हाथ लगी.