...त सारा मर्यादा तोड़ देब! बेवफाई की सजा Jaan Legi Sonam! भोजपुरी के इतिहास की पहली सबसे बड़ी वेब सीरीज

इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें एक अमीर घर की लड़की सोनम और मिडिल क्लास के समझदार, केयरिंग लड़के सत्या की लव स्टोरी दिखाई गई है. सत्या सोनम की हर छोटी-बड़ी फीलिंग्स का बहुत ख्याल रखता है. लेकिन प्यार अचानक एक जूनून में बदल जाता है.;

( Image Source:  Youtube: Bhojpuri - STAGE )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

Jaan Legi Sonam on Stage :भोजपुरी मनोरंजन की दुनिया में 25 दिसंबर 2025 एक बहुत खास और यादगार दिन बन गया है. इस दिन भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी और शानदार वेब सीरीज 'जान लेगी सोनम' दर्शकों के सामने आई है. यह सीरीज स्टेज ओरिजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है और हर गुरुवार तथा शुक्रवार को नए एपिसोड जारी होते हैं. यह कहानी बेइंतहा प्यार, जुनून और रिश्तों की सीमाओं को पार करने वाली एक रोमांचक दास्तान है, जो भोजपुरी वेब कंटेंट को बिल्कुल नए लेवल  पर पहुंचाने वाली है. 

'जान लेगी सोनम' सिर्फ एक साधारण लव स्टोरी नहीं है. यह प्यार के उस खतरनाक रूप को दिखाती है जहां मोहब्बत जुनून में बदल जाती है.  कहानी की लीड एक्ट्रेस सोनम है, जो सत्या नाम के लड़के से बेहद गहरा और पागलपन भरा प्यार करती है. सोनम का इश्क इतना गहरा है कि वह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है चाहे जान देनी पड़े या किसी की जान लेनी पड़े. यह अनकही लव स्टोरी दर्शकों को पहले एपिसोड से लेकर आखिरी तक अपनी सीट से बांधे रखेगी. इसमें प्यार के साथ-साथ धोखा, बदला और रोमांच का भी पूरा तड़का लगा है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अनकही लव स्टोरी 

इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें एक अमीर घर की लड़की सोनम और मिडिल क्लास के समझदार, केयरिंग लड़के सत्या की लव स्टोरी दिखाई गई है. सत्या सोनम की हर छोटी-बड़ी फीलिंग्स का बहुत ख्याल रखता है. इसी वजह से सोनम का प्यार धीरे-धीरे जुनून में बदल जाता है. फिर कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं जो इसे और भी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प बना देते हैं. 

बेलगाम मोहब्बत

इस शानदार वेब सीरीज को चंदन सिंह ने खुद क्रिएट किया है और प्रोड्यूस भी किया है. निर्माता चंदन सिंह का कहना है कि 'जान लेगी सोनम' भोजपुरी कंटेंट के इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ने वाली है. उनके अनुसार, यह पहली बार है जब भोजपुरी दर्शकों को इतने बड़े लेवल पर बनाई गई सीरीज मिल रही है, जिसमें मजबूत कहानी, गहरे किरदार और बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी है. चंदन सिंह ने बड़ा दावा किया है कि यह सीरीज सिर्फ लव स्टोरी नहीं, बल्कि बेलगाम मोहब्बत, जुनून, विश्वासघात और बदले की ऐसी अनोखी दास्तान है जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेगी. 

Full View

सीरीज की मेन कास्ट 

सीरीज में लीड एक्टर्स में संयुक्ता रॉय और गोलू तिवारी नजर आ रहे हैं. संयुक्ता रॉय सोनम का किरदार निभा रही हैं, जबकि गोलू तिवारी सत्या के रोल में हैं. इनके अलावा संजय पांडे, मोनी रॉय, गौरव पंडित जैसे दमदार कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अन्य कलाकारों में प्रेरणा शुष्मा, विवेक सिंह राजपूत, राहुल आदित्य, विद्या सिंह, शालिनी कश्यप, नेहा तिवारी और गोपाल चौहान भी शामिल हैं. ये सभी कलाकार अपनी एक्टिंग से कहानी को और मजबूत बनाते हैं. खासकर संयुक्ता रॉय और संजय पांडे की जोड़ी काफी दमदार लग रही है.

इतिहास में पहली बार 

प्रोड्यूसर चंदन सिंह का मानना है कि इस वेब सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी, प्रेजेंटेशन और कहानी भोजपुरी इंडस्ट्री को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. यह साबित करेगी कि भोजपुरी सिनेमा भी बड़े और क्वालिटी वाले कंटेंट बनाने में पूरी तरह सक्षम है. गौर करने वाली बात यह है कि सीरीज में चीफ कंटेंट ऑफिसर की जिम्मेदारी परवीन सिंघल ने संभाली है, जबकि कंटेंट हेड निधि मिश्रा हैं। कंटेंट मैनेजमेंट की कमान धर्मेंद्र सिंह और अमर दुबे के हाथों में है। कुल मिलाकर, यह सीरीज भोजपुरी दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक तोहफा है, जो डिजिटल दुनिया में भोजपुरी कंटेंट की ताकत दिखा रही है। अगर आप भोजपुरी फैंस हैं तो इसे जरूर देखें!

Similar News