क्या आपको और पैसों की जरूरत है?...यूट्यूबर Dhurv Rathi ने उठाया Shahrukh Khan की नेट वर्थ पर सवाल

ध्रुव राठी का मैसेज साफ़ है जब कोई व्यक्ति समाज पर इतना बड़ा प्रभाव डाल सकता है और पहले से ही अरबों रुपये का मालिक है, तो उसे अपने ब्रांड चुनावों में सामाजिक ज़िम्मेदारी दिखानी चाहिए. शाहरुख खान जैसे दिग्गज स्टार के लिए ऐसे उत्पादों का प्रचार न केवल नैतिक सवाल खड़ा करता है, बल्कि युवाओं पर भी गलत असर डाल सकता है.;

( Image Source:  Instagram : iamsrk, dhruvrathee )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं. राठी ने कहा कि जब शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं, तो उन्हें हार्मफुल प्रोडक्ट्स जैसे पान मसाला का प्रमोशन क्यों करना पड़ रहा है?ध्रुव राठी ने यह बात अपने न्यू वीडियो में कही, जिसे उन्होंने एक्स हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने शाहरुख की नेट वर्थ, उनके खर्च करने की आदतों और एडवरटाइजिंग वर्ल्ड की नैतिकता पर खुलकर चर्चा की. 

वीडियो की शुरुआत में ध्रुव राठी ने बताया कि हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की नेट वर्थ लगभग 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,400 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'शाहरुख खान अब अरबपति बन चुके हैं! सोचिए, 12,400 करोड़ रुपये कितने ज़्यादा होते हैं. इतनी बड़ी रकम की कल्पना करना भी आसान नहीं है.'

ऐसी क्या मजबूरी थी?

राठी ने आगे कहा कि अगर शाहरुख अपनी पूरी संपत्ति बैंक में जमा कर दें, तो सिर्फ ब्याज के रूप में ही उन्हें हर साल करोड़ों रुपये की आय हो सकती है. उन्होंने बताया कि इतने बड़े अमाउंट के बावजूद भी शाहरुख का लाइफस्टाइल उनके आलीशान घर, पर्सनल जेट, लग्ज़री छुट्टियां और बिज़नेस निवेश उन्हें आराम से खर्च करने की आज़ादी देता है. यूट्यूबर ने यह भी कहा कि इतने सारे साधनों और पैसों के बावजूद अगर कोई व्यक्ति हानिकारक उत्पादों का विज्ञापन करता है, तो यह सवाल उठना ज़रूरी है कि ऐसी क्या मजबूरी है? राठी का सीधा सवाल था क्या वाकई आपको और पैसों की ज़रूरत है?.

क्या ऐसे हानिकारक उत्पादों का प्रचार सही है?

वीडियो के आखिर में ध्रुव राठी ने सीधे शाहरुख खान से सवाल कियाशाहरुख खान जी, क्या आपको सच में इतने पैसों के बाद भी और पैसे की ज़रूरत है? अगर नहीं, तो फिर आप पान मसाला जैसे नुकसानदायक उत्पाद का प्रचार क्यों कर रहे हैं? क्या यह सही है कि देश के सबसे बड़े स्टार्स ऐसे ब्रांड का फेस बनें, जो लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है?. उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख को अपने प्रभाव और लोकप्रियता का इस्तेमाल पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए करना चाहिए, न कि ऐसे उत्पादों के प्रचार के लिए जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.

दर्शकों से अपील 

राठी ने यह भी याद दिलाया कि 2014 में शाहरुख को इस ब्रांड के विज्ञापन के लिए भारी रकम दी गई थी, और अब इतनी बड़ी नेटवर्थ के बावजूद यह कदम उठाना समझ से परे है. सोचिए, अगर आप देश के टॉप एक्टर होकर ऐसी चीज़ों का प्रमोशन करना बंद कर दें, तो देश के करोड़ों लोगों पर कितना अच्छा असर पड़ेगा.' उन्होंने अपने वीडियो के अंत में दर्शकों से अपील की अगर आप भी इस बात से सहमत हैं, तो इस वीडियो को शेयर करें ताकि यह मैसेज शाहरुख खान तक पहुंचे. 

शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ शिकायत

ध्रुव राठी की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पहले से ही अपने विमल पान मसाला विज्ञापनों को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. मार्च 2025 में, जयपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (Consumer Dispute Redressal Forum) ने तीनों एक्टर्स और जेबी इंडस्ट्रीज (जो विमल गुटखा ब्रांड बनाती है) के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया था. अदालत ने सभी को 19 मार्च को पेश होने का आदेश दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि विज्ञापन 'भ्रामक' है क्योंकि उसमें यह दावा किया गया कि पान मसाला के हर दाने में केसर होता है, जबकि ऐसा नहीं है. 

Similar News