अहमदाबाद की सड़कों में सुबह 3 बजे छाया Shahrukh Khan का जादू, फैंस ने लगाया हुजूम! | Video Viral
वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब एक एक्साइटमेंट फैन उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करता है. शाहरुख तुरंत सलीके से अपना हाथ छुड़ाते हैं और मुस्कराते हुए दोबारा हाथ हिलाकर आगे बढ़ जाते हैं.

अहमदाबाद की रात उस समय और भी चमक उठी जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंचे. शनिवार शाम ऑर्गनाइज इस ग्रैंड इवेंट में शाहरुख ने न सिर्फ अपनी दिलकश मौजूदगी से महफिल लूटी, बल्कि मंच पर अपनी जोशभरी होस्टिंग और अदाओं से भी सबका दिल जीत लिया. मनीष पॉल और करण जौहर के साथ उन्होंने पूरे शो की एंकरिंग की और दर्शकों को हँसी, एंटरटेन और यादगार पलों से भर दिया.
इवेंट खत्म होने के बाद भी शाहरुख का जादू खत्म नहीं हुआ. सुबह करीब 3 बजे, जब वे अहमदाबाद के कांकरिया झील स्थित ईका एरिना से रवाना हो रहे थे, तब भी सैकड़ों फैंस उन्हें देखने के लिए बाहर इंतज़ार कर रहे थे. यह नज़ारा किसी सपने जैसा था हर तरफ लोग 'शाहरुख शाहरुख' चिल्ला रहे थे, मोबाइल की फ्लैश लाइटें आसमान में चमक रही थीं, और हर कोई अपने चहेते सुपरस्टार की बस एक झलक पाने को बेताब था.
आपका प्यार ही मेरी ताकत है
शाहरुख ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया. एक फैन अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सफ़ेद फुल-स्लीव टी-शर्ट और नीली डेनिम में अपनी कार के पास खड़े हैं. चारों ओर खड़े फैंस उन्हें देखकर खुशी से झूम रहे हैं. शाहरुख मुस्कराते हुए सबको हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं, फिर दिल पर हाथ रखकर अपने सिग्नेचर अंदाज़ में झुकते हैं, जैसे कह रहे हों, 'आपका प्यार ही मेरी असली ताकत है.' उन्होंने कुछ फैंस से हाथ भी मिलाया और सभी को धन्यवाद कहा.
वीडियो में भी हुई प्यार की बौछार
वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब एक एक्साइटमेंट फैन उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करता है. शाहरुख तुरंत सलीके से अपना हाथ छुड़ाते हैं और मुस्कराते हुए दोबारा हाथ हिलाकर आगे बढ़ जाते हैं. आखिरी में, कार में बैठने से पहले भी उन्होंने भीड़ की ओर हाथ बढ़ाकर अभिवादन किया, जिससे हर फैन का दिल जीत लिया. फैंस ने इस वीडियो पर प्यार की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, 'यह है सच्चा सुपरस्टार जो रात के 3 बजे भी अपने फैंस को मायूस नहीं करता. 'एक अन्य यूज़र ने कहा, 'शाहरुख खान ही वो इंसान हैं जिनके पास सब कुछ है स्टारडम, सादगी और दिल.' वहीं एक फैन ने ट्वीट किया, 'दिलों का बादशाह, जिसने कभी अपने चाहने वालों से दूरी नहीं बनाई.'
'किंग' की तैयारी में जुटे किंग खान
शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'किंग' की तैयारी में जुटे हैं. यह फिल्म उनके लिए और भी खास है क्योंकि इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो 'पठान' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फैंस का कहना है कि चाहे अवॉर्ड शो हो या फिल्म का प्रमोशन शाहरुख खान का हर पल जादुई होता है, और यही वजह है कि वे सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों में “किंग ऑफ हार्ट्स” बने हुए हैं.'