गोविंदा से 6 महीने पहले तलाक लेना चाहती थी सुनीता, कोर्ट तक पहुंची थी बात... अफवाहों के बीच वकील का बड़ा खुलासा

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने सनसनी मचा दी है. इस बीच एक्टर के घरवालों का कहना है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है. हालांकि, सुनीता के कई स्टेटमेंट के कारण लोगों ने यह अटकलें लगानी शुरू की थी कि दोनों के बीच चीजें बिगड़ गई हैं. अब इस मामले में गोविंदा के वकील ने बताया कि सुनीता तलाक को लेकर कोर्ट गई थीं.;

( Image Source:  Instagram/govinda_herono1 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 Feb 2025 2:06 PM IST

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा और सुनीता की मैरिड लाइफ में खटपट चल रही है. इसके कारण जल्द ही कपल शादी के 37 साल बाद तलाक ले सकता है. हालांकि, इस मामले में एक्टर के परिवार वालों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि वह एक-दूसरे से अलग हों. अब इस मामले में गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्तों को लेकर सच बताया है.

6 महीने पहले दी थी कोर्ट में अर्जी 

गोविंदा और सुनीता के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल ने इंडिया टुडे से बात की, जहां उन्होंने बताया कि सुनीता को कुछ गलतफहमी हो गई थी. इसके कारण उन्होंने 6 महीने पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है. ललित ने आगे कहा कि कपल के बीच ये सब होना आम बात है. अच्छी बात यह है कि दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है.

अलग रहने का बताया सच

मीडिया में खबरें थी कि अब गोविंदा और सुनीता एक-साथ नहीं रहते हैं. इस मामले में ललित ने बताया कि यह खबर झूठी है. उन्होंने बताया कि जब गोविंदा सांसद बने थे, तब उन्होंने अपने नए काम के लिए एक बंगला लिया था, जो उनके फ्लैट के अपोजिट में ही था. ऐसे में जब गोविंदा की मीटिंग्स होती थी, तो वह कई बार काम के चलते वहीं सो जाते थे. 

ये भी पढ़ें :पति, पत्‍नी के बीच आई वो! इस वजह से Govinda तोड़ रहे Sunita संग अपनी 37 साल की शादी?

वकील ने बताया कैसे बिगड़ी बात

वकील ललित ने बताया कि सुनीता ने पॉडकास्ट और इंटरव्यू में आधी-अधूरी बातें कही हैं. इसके चलते लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. उनके मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए, जैसे स्टेटमेंट के कारण ही लोग कपल के बारे में नेगेटिव बातें कर रहे हैं.


Similar News