बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्या किया कि रो पड़ीं एक्स गर्लफ्रेंड, लाइव आकर लगाए गंभीर आरोप
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्या किया कि रो पड़ीं एक्स गर्लफ्रेंड, लाइव में लगाए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिग्विजय को उन्होंने नहीं धोखा दिया. बल्कि दिग्विजय ने उन्हें धोखा दिया. कई लड़कियों के साथ सो चुके हैं. यहां तक की उनपर प्रेशर डालने का भी आरोप उन्नति ने इस लाइव सेशन में लगाया है.

बिग-बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी की एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने दिग्विजय को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. दरअसल एक लाइव सेशन के दौरान उन्नति ने कई बड़े खुलासे किए जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान उन्नति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस लाइव सेशन में उनका कहना था कि उन्होंने दिग्विजय को धोखा नहीं दिया है. बल्कि दिग्विजय थे जिन्होंने उन्नति को धोखा दिया. यहां तक की इस लाइव सेशन में उन्होंने रोना भी चालू कर दिया. उन्नति ने दिग्विजय पर प्रेशर डालने का भी आरोप लगा डाला.
नहीं पता था सब झूठ था
इस लाइव सेशन में उन्होंने कहा कि जब वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बात किया करती थीं तो दिग्विजय प्रेशर बनाता था. जिसके बाद उससे बात करना छोड़ दिाय था. इसके पीछे का कारण क्योंकि सब कुछ खराब हो गया था. उन्नति बोलीं कि मैं दिग्विजय के साथ घंटों बात करती थी और मुझे विश्वास था कि वो सच्चा है. मुझे नहीं पता था कि ये सब झूठ था.’
दूसरों से बातचीत पर करता था कंट्रोल
उन्नति ने यहां तक कहा कि दिग्विजय उनपर दबाव डालते थे. यहां तक की जब वो किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती थीं तो उन्हें कंट्रोल कर दिया जाता था. ऐसा खासतौर पर आदित्या के साथ होता था जो उन्नति के एक्स बॉयफ्रेंड हैं. क्योंकि दिग्विजय के साथ रिश्ते को बनाए रखना था इसलिए उन्नति का कहना है कि उन्होंने आदित्य से बातचीत बंद कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीता ये समझ आया कि दिग्विजय के इरादे ठीक नहीं थे.
लड़कियों के साथ सो चुका था
इस दौरान उन्होंने दिग्विजय पर धोखा देने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि मैंने धोखा दिया लेकिन असल में बात कुछ और है वो खुद कई लड़कियों के साथ सो चुका था. लेकिन अब यह नाम लगाया जा रहा है कि मैंने उन्हें धोखा दिया है. उन्नति ने कहा कि 'अब यह लगता है कि 'मैंने धोखा दिया होता.'
फोन नंबर कर दिया लीक
वहीं उन्नति ने लाइव सेशन के दौरान ही दिग्विजय का पर्सनल नंबर शेयर कर डाला. इसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती से हुआ है. जिसके लिए उन्हें पछतावा भी हो रहा है. ये एक बिना सोचे-समझे हुए लिया गया फैसला था और अब मैंने वो स्टोरी हटा दी है.