Met Gala की कार्पेट पर पंजाबी अंदाज में नजर आएंगे Diljit Dosanjh, मजाकिया अंदाज में दिखाया इनविटेशन कार्ड

दिलजीत इस साल मेट गाला में NBA सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स, रैपर ASAP रॉकी और फेमस फैशन आइकॉन एना विंटोर के साथ टेबल शेयर करने जा रहे हैं. थीम "ब्लैक डैंडीज्म" के इर्द-गिर्द घूम रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि दिलजीत इस थीम को अपने स्वैग और संस्कृति के साथ कैसे जोड़ते हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 May 2025 12:00 PM IST

दिलजीत दोसांझ, जो अपने देसी स्टाइल, काइंडनेस और बिंदास अंदाज़ के लिए पहचाने जाते हैं, अब फैशन की दुनिया के सबसे बड़े मंच मेट गाला पर अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. दिलजीत पहले केवल पंजाबी स्टार हैं जो इस ग्लोबल फैशन इवेंट में शामिल होंगे, बल्कि वे इसे पूरी तरह से "अपना अंदाज़" देने जा रहे हैं. दिलजीत फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं और हर दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तैयारियों की झलकियां दे रहे हैं, सिवाय एक चीज़ के वह उनकी आउटफिट के.

उन्होंने अपने फॉलोअर्स को मेट गाला का इनविटेशन दिखाते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा कि अब उन्हें शादी के कार्ड न भेजें क्योंकि मेट गाला से बड़ा इनविटेशन और क्या हो सकता है! पर प्लेट वाले भारतीय शादियों के जिक्र से लेकर, "रील नहीं बना सकते है.' दिलजीत ने इस मौके को पूरी तरह से हास्य और देसी टच से भर दिया.

कैसी होगी गाला के कार्पेट पर अपीरियंस

दिलजीत इस साल मेट गाला में NBA सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स, रैपर ASAP रॉकी और फेमस फैशन आइकॉन एना विंटोर के साथ टेबल शेयर करने जा रहे हैं. थीम "ब्लैक डैंडीज्म" के इर्द-गिर्द घूम रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि दिलजीत इस थीम को अपने स्वैग और संस्कृति के साथ कैसे जोड़ते हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई. फैंस ने कहा कि वे प्राउड फील कर रहे हैं कि एक पंजाबी कलाकार इस ग्लोबल इवेंट में भारत और पंजाब दोनों का रिप्रेजेंट कर रहा है.

मेट गाला 2025

5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में होने वाले इस इवेंट में दिलजीत के अलावा शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी जैसे भारतीय सितारों के भी रेड कार्पेट पर नजर आएंगे. दिलजीत का यह डेब्यू सिर्फ एक फैशन मोमेंट नहीं, बल्कि एक कल्चर रिप्रजेंटेशन है. जो दिखाता है कि पंजाबी पहचान अब सिर्फ म्यूजिक या फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन मंचों पर भी गूंज रही है.

Similar News