क्या दिलजीत ने AP Dhillon को किया है इंस्टाग्राम पर ब्लॉक? सिंगर ने दिया तगड़ा जवाब
इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने अपने दो भाइयों करण औजला और एपी ढिल्लों को कॉन्सर्ट के लिए बधाई दी थी. अब एक नया विवाद खड़ा हो चुका है, जहां हाल ही में एपी ढिल्लों ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कहा कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है.;
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला और एपी ढिल्लों के भारत में कॉन्सर्ट शुरू करने पर बधाई दी थी. अब चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने दिलजीत के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिससे नया विवाद शुरू हो गया है. सिंगर ने कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि वे सबके सामने बात करने से पहले वह उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दें.
अपने शो के दौरान एपी ढिल्लों ने ऑडियंस को बताया कि कैसे दिलजीत ने हाल ही में उन्हें बधाई दी. फिर उन्होंने पंजाबी में कहा 'मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो. मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?'
दिलजीत ने दिया जवाब
अब इस मामले में दिलजीत दोसांझ ने पलटवार किया. अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिलजीत ने एपी ढिल्लों के इंस्टाग्राम पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनके पोस्ट दिखाई दे रहे हैं. इसका मतलब था कि एपी ढिल्लों की प्रोफाइल ब्लॉक नहीं थी. इस पर उन्होंने लिखा, "मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकारां नाल हो साकदे आ....कलाकरण नाल नी.
दिलजीत ने एपी ढिल्लों के बारे में क्या कहा था?
अपने इंदौर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने करण औजला और एपी ढिल्लन के बारे में बात की. जहां दोनों सिंगर को बधाई दी थी. इसके आगे दिलजीत ने कहा था कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू हो गया है. मुसीबत तो आएगी. जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबत आती है, हम अपना काम करते जाएंगे.
दिलजीत-एपी ढिल्लों के बारे में
दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर पर हैं, जो 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा. उन्होंने आखिरी बार 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म किया था.
चंडीगढ़ से पहले एपी ढिल्लों ने नई दिल्ली और मुंबई में अपना द ब्राउनप्रिंट टूर होस्ट किया था. उनका इंडिया टूर 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में खत्म हुआ.