Rupali Ganguly और Manish Goel के बीच हुए मतभेद! Anupamaa शो छोड़ रहे हैं एक्टर

हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनका किरदार 'राघव' एक कैमियो रोल था जिसे पहले से ही 4 महीने की अवधि के लिए डिजाइन किया गया था. उन्होंने कहा, 'मैंने 3 महीने पूरे कर लिए हैं, और आगे क्या होगा, यह पूरी तरह से शो की क्रिएटिव टीम के हाथ में है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 May 2025 1:31 PM IST

टीवी जगत के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों जितना ड्रामा स्क्रीन पर दिखता है, उतना ही बवाल पर्दे के पीछे भी चर्चा में रहता है. इस बार अफवाहों की ज़द में हैं शो में 'राघव' का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष गोयल. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि मनीष और अनुपमा यानी रूपाली गांगुली के बीच आपसी मतभेद हो गए हैं और इसी कारण मनीष शो को अलविदा कहने की तैयारी में हैं.

लेकिन इन सारी अफवाहों पर अब खुद मनीष ने चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई सबके सामने रखी है. न्यूज़ 18, के मुताबिक उन्होंने "यह सब बकवास है.' उन्होंने बताया कि रूपाली गांगुली से उनकी दोस्ती सालों पुरानी है, और उनके रिश्ते इतने मज़बूत हैं कि इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं रूपाली को उस वक़्त से जानता हूं जब मैंने मुंबई में अपने करियर की शुरुआत की थी. यह चौथी बार है जब हम एक साथ काम कर रहे हैं. अगर चिंगारी नहीं है तो आग की बात कहां से आती है?.'

'राघव' एक कैमियो रोल था 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शो छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. आज भी मेरे 6 सीन हैं, जिनमें से 4 पूरे कर चुका हूं. शूटिंग जारी है, और मेरी अपीयरेंस शो में बनी हुई है.' हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनका किरदार 'राघव' एक कैमियो रोल था जिसे पहले से ही 4 महीने की अवधि के लिए डिजाइन किया गया था. उन्होंने कहा, 'मैंने 3 महीने पूरे कर लिए हैं, और आगे क्या होगा, यह पूरी तरह से शो की क्रिएटिव टीम के हाथ में है. अगर किरदार को आगे बढ़ाया जाता है तो अच्छा है, और अगर नहीं भी किया जाता, तो कोई शिकायत नहीं — क्योंकि शुरुआत में ही यह सब क्लियर था.'

कोई भी प्रोफेशनल टकराव नहीं 

इस बयान से यह साफ हो गया है कि मनीष और रूपाली के बीच कोई भी प्रोफेशनल टकराव नहीं है और शो में उनकी मौजूदगी अभी जारी रहेगी. इससे पहले भी ऐसी अफवाहें सामने आ चुकी हैं, जब कहा गया था कि रूपाली और शो के पूर्व कलाकार सुधांशु पांडे के बीच भी संबंधों में खटास थी. लेकिन दर्शकों की मोहब्बत और शो की टीआरपी इन सब खबरों को बार-बार झूठा साबित करती रही है. 

Similar News