Misha Agrawal की मौत की वजह आई सामने! कंटेंट क्रिएटर की दोस्त ने किया खुलासा, कहा ये सुसाइड.....

मीशा अग्रवाल का आज बर्थडे है, लेकिन इस खास दिन से महज 2 दिन पहले ही उनकी मौत हो गई है. लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि मीशा ने सुसाइड किया है. अब इस पर उनकी दोस्त मीनाक्षी ने खुलासा किया है.;

( Image Source:  Instagram- themishaagrawalshow )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 April 2025 5:13 PM IST

मीशा अग्रवाल सोशल मीडिया का उभरता सितारा थी, लेकिन अपने बर्थडे से दो दिन पहले उनकी मौत हो गई. इस बात की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. लॉ की स्टूडेंट रही मीशा अपना लाजवाब कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. 

मीशा का अपना कॉमिक शो भी था, जिसका नाम द मीशा अग्रवाल है. इस बात की खबर मीशा के घरवालों ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के ज़रिए दी है. मीशा की अचानक हुई मौत ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

क्या मीशा ने किया है सुसाइड?

बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक मीशा की बहन मुक्ता ने इस खबर को सच बताया है, जिसके बाद मीशा की एक दोस्त मीनाक्षी भेरवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट है की है, जिसमें उन्होंने इस बारे में बहुत कुछ कहा है.

मीनाक्षी भेरवानी ने किया खुलासा

मीनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि ' मीशा की मौत की खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है और उनका दिल टूट गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मीशा 4 अप्रैल 2025 से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, जो काफी कुछ बताता है. 

मीशा की फैन फॉलोइंग

मीशा के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं मीशा का यूट्यूब पर द मीशा अग्रवाल शो के नाम से चैनल भी है. यूट्यूब पर उनके 20k से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

हेयर केयर ब्रांड 

एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर होने के अलावा मीशा हेयर केयर ब्रांड, मिश कॉस्मेटिक्स की सीईओ हैं. यह ब्रांड हेयर केयर प्रोडक्ट बनाता है, जो बालों को हेल्दी बनाने का काम करता है. 

फैंस का टूटा दिल

मीशा की मौत से फैंस का दिल टूटा है. जहां एक यूजर ने लिखा ' वह मेरी सीनियर थी'. वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि 'अभी उसकी बहन से बात हुई उसने बताया कि मीशा अब नहीं रही'. हालांकि, कुछ लोग इसे प्रैंक भी कह रहे हैं, जहां कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने खुद को मीशा का पड़ोसी बताते हुए कहा कि ' मेरे बगल में रहती है, मैं जनता हूं पड़ोसी है या जिंदा है, ये झूठ बोल रही है.'

Similar News