Dhurandhar Worldwide Collection Day 33: राजामौली की RRR से बेहतर Dhurandhar, पार्ट 2 में शामिल हुए Fa9la सॉन्ग के सिंगर

निर्देशक आदित्य धर की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अपने 33वें दिन भारत में करीब 4.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जिससे कुल घरेलू कलेक्शन 781.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,214.4 करोड़ रुपये हो चुका है, जो एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ से महज 15.6 करोड़ पीछे है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Jan 2026 9:53 AM IST

Dhurandhar Worldwide Collection Day 33: निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) में लीड रोल में रणवीर सिंह रहे लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना ने बटोरी.यह एक रोमांचक स्पाई और एक्शन से भरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक पूरे महीने बाद भी दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रख रही है. फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही और यह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. Sacnilk जैसे इंडस्ट्री ट्रैकर्स के अनुसार, अपने 33वें दिन यानी मंगलवार यानी 6 जनवरी को फिल्म ने भारत में करीब 4.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई की.

इससे फिल्म की कुल घरेलू नेट कमाई अब 781.75 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. यह आंकड़ा देखकर हैरानी होती है, क्योंकि इतने दिनों बाद भी फिल्म इतनी मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन सोमवार के बाद 1,214.4 करोड़ रुपये हो चुका था. यह आंकड़ा एस.एस. राजामौली की मशहूर फिल्म 'आरआरआर' (2022) के 1,230 करोड़ रुपये से सिर्फ 15.6 करोड़ रुपये पीछे है. 'आरआरआर' में एन.टी. रामाराव जूनियर, राम चरण और आलिया भट्ट जैसे सितारे थे.

चौथी सबसे ज्यादा कमाई

जैसे ही 'धुरंधर' यह आंकड़ा पार करेगी, यह भारतीय सिनेमा की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. इससे आगे 'पुष्पा 2: द रूल' (2024) है, जिसने 1,742 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. भारत में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'धुरंधर' ने आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है. अभी यह 'केजीएफ चैप्टर' 2 (859.7 करोड़ रुपये) से पीछे है. दिलचस्प बात यह है कि 'धुरंधर' का प्रदर्शन 'आरआरआर' से कहीं बेहतर रहा है.

'धुरंधर' आगे पानी भरती 'आरआरआर'

'आरआरआर' ने अपने 33वें दिन सिर्फ 90 लाख रुपये कमाए थे, जबकि 'धुरंधर' ने लाखों में खेल दिखाया. आने वाले दिनों में फिल्म को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 9 जनवरी को 'जना नायकन' और 'द राजा साहब' जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो कुछ स्क्रीन्स छीन सकती हैं. हालांकि, बॉलीवुड में 'धुरंधर' को बड़ा मुकाबला 23 जनवरी को रिलीज होने वाली 'बॉर्डर 2' से ही मिलेगा, तब तक फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसकी सफलता को देखते हुए फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर: भाग 2' पहले से ही घोषित हो चुका है, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा.

पार्ट 2 में रहेगा 'फा9ला' सॉन्ग 

फिल्म के एक फेमस गाने 'फा9ला' की वायरल सफलता ने सिंगर-रैपर फ्लिपराची को रातोंरात स्टार बना दिया. अब फैंस बेताब हैं कि सीक्वल में भी वे वापसी करेंगे या नहीं. इस पर चर्चा तेज हो गई है, हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फ्लिपराची ने रहस्यमयी अंदाज में कहा, 'मैं इसे सरप्राइज रखना चाहता था, लेकिन हां, कुछ तो है. सब कुछ बताना नहीं चाहता, लेकिन कुछ हो सकता है.' उनके इस बयान से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. सभी को इंतजार है कि क्या रणवीर सिंह सीक्वल में उनके गाने पर फिर से डांस करते नजर आएंगे.

Similar News