Dhurandhar First Look : जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए Ranveer Singh, फैंस ने कहा- इस साल होगा ‘धुरंधर’

रणवीर सिंह का एक नया अवतार सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो चुका है, जिसमें उन्हें पगड़ी पहने देखा गया, जो उनके किरदार की गहराई और तीव्रता को दर्शाता है. यह लुक तेजी से वायरल हुआ और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.;

( Image Source:  Screenshot From : JioStudios )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 July 2025 12:41 PM IST

फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के फर्स्ट लुक को लेकर बॉलीवुड में एक्साइटमेंट पीक पर है. रणवीर सिंह की इस अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक उनके  बर्थडे के मौके पर 6 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. रणवीर ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक नरक उठेगा अज्ञात पुरुषों की सच्ची कहानी को उजागर करें..5 दिसंबर को सिनेमाघरों में.' बता दें कि रणवीर सिंह का एक नया अवतार सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो चुका है, जिसमें उन्हें पगड़ी पहने देखा गया, जो उनके किरदार की गहराई और तीव्रता को दर्शाता है. यह लुक तेजी से वायरल हुआ और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. 

‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं. फिल्म की कहानी अभी पूरी तरह से सीक्रेट रखी गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह एक देशभक्ति और जासूसी थ्रिलर हो सकती है, जिसमें रणवीर सिंह एक शक्तिशाली और दमदार किरदार निभा रहे हैं. 

Full View

नजर आएंगे ये स्टार्स 

फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और यामी गौतम जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. कुछ लीक हुई तस्वीरों और वीडियो में संजय दत्त का लुक भी सामने आया है, जो फिल्म की गंभीर और तनावपूर्ण थीम को और मजबूत करता है. कहानी में जटिल किरदारों और देशभक्ति के साथ-साथ व्यक्तिगत बलिदान और संघर्ष की गहरी परतें होने की उम्मीद है. 

मचअवेटेड फिल्मों में से एक 

‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के लिए 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है, खासकर क्योंकि 2024 में उनकी कोई लीड रोल वाली फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. आदित्य धर के निर्देशन और इस स्टार-स्टडेड कास्ट के साथ, यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने का वादा करती है. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फर्स्ट लुक के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है, और रणवीर के जन्मदिन के साथ इस लॉन्च का समय इसे और खास बनाता है. 

फैंस का रिएक्शन 

मचअवेटेड फर्स्ट लुक देखने के बाद रणवीर के फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. एक ने कहा, 'बाबा रणवीर सिंह भारत के सबसे टैलेंटेड एक्टर की वापसी....एशियाई महाद्वीप में अगले बड़े सुपरस्टार.' दूसरे ने कहा, 'फिल्म धुरंदर के साथ रणवीर सिंह की वापसी किसी भी बॉलीवुड एक्टर की सबसे बड़ी वापसी में से एक है.' वहीं अन्य फैंस ने भी कहा, 'रणवीर इज बैक.'

Similar News