Begin typing your search...

कार्तिक को खत्म कर देंगे....Amaal Mallik का बयान बना विवाद, गौरव ठाकुर को पॉडकास्ट को हटाने की मिली धमकियां

अमाल ने यह भी जोड़ते हुए कहा कि ठीक उसी तरह आज कुछ पावरफुल लोग कार्तिक आर्यन को भी टारगेट कर रहे हैं. सिंगर-म्यूजिशियन का कहना है कि आज भी आप देख सकते हैं कि लोग कार्तिक आर्यन के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वही चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं.

कार्तिक को खत्म कर देंगे....Amaal Mallik का बयान बना विवाद, गौरव ठाकुर को पॉडकास्ट को हटाने की मिली धमकियां
X
( Image Source:  Instagram : kartikaaryan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 July 2025 10:45 AM IST

बॉलीवुड का चमकता चेहरा अकसर उसके पीछे छिपे अंधेरे को ढक लेता है. लेकिन जब कोई भीतर से आया कलाकार या उसकी परछाइयों को पहचानने वाला व्यक्ति बोलता है, तो कुछ सच्चाइयों की परतें खुलती हैं. हाल ही में सिंगर-म्यूजिशियन अमाल मलिक ने मिर्ची प्लस के एक पॉडकास्ट में अपनी अपीयरेंस के दौरान कुछ ऐसा ही किया उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदरूनी खेल, 'पावर प्ले', और बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के खिलाफ चल रहे कथित ‘निगेटिव पीआर कैंपिंग’ को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी.

पॉडकास्ट में बात करते हुए अमाल ने बॉलीवुड के उस पक्ष की बात की, जिसे अक्सर पर्दे के पीछे छिपा दिया जाता है. उन्होंने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान इसलिए गंवाई क्योंकि इस इंडस्ट्री ने कुछ किया चाहे वह उसके दिमाग के साथ हो, उसकी आत्मा के साथ, या उसके आसपास के लोगों द्वारा उसका मनोबल गिराना.'

क्या टारगेट पर हैं कार्तिक आर्यन?

अमाल ने यह भी जोड़ते हुए कहा कि ठीक उसी तरह आज कुछ पावरफुल लोग कार्तिक आर्यन को भी टारगेट कर रहे हैं. सिंगर-म्यूजिशियन का कहना है कि आज भी आप देख सकते हैं कि लोग कार्तिक आर्यन के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वही चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं. वह भी उन्हीं समस्याओं से जूझा है, लेकिन उसे अपने माता-पिता का साथ और सपोर्ट मिला. वह नया कलाकार है, उसने मेहनत की है, लेकिन उसे हटाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. बड़े निर्माता, बड़े एक्टर्स सभी इस पावर गेम में शामिल हैं.'

गौरव ठाकुर को मिल रही हैं धमकियां

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और जल्द ही पॉडकास्ट को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया. पॉडकास्ट होस्ट गौरव ठाकुर ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए लिखा कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं ताकि वे एपिसोड को हटाएं. गौरव ने अपने बयान में कहा, 'मुझे अमाल मलिक वाले पॉडकास्ट को हटाने के लिए धमकी दी जा रही है क्योंकि उन्होंने कुछ खुलासे किए हैं. यह बातचीत पूरी तरह अनस्क्रिप्टेड और अचानक थी. यह कार्तिक या उनकी टीम का कोई पीआर स्टंट नहीं है। मैं यह एपिसोड नहीं हटाऊंगा.' गौरव ने कार्तिक और अमाल के फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया.

कार्तिक आर्यन को हटाना चाहते हैं

गौरव के इस बयान का स्क्रीनशॉट जैसे ही Reddit पर सामने आया, कार्तिक आर्यन के फैंस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया. कई यूजर्स ने बॉलीवुड के 'नेपोटिज़्म गैंग' और 'इंडस्ट्री माफिया' की आलोचना करते हुए लिखा कि वे ऐसे ही कलाकारों को खत्म करना चाहते हैं जो किसी फिल्मी परिवार से नहीं आते. एक यूजर ने लिखा, 'वे चाहते हैं कि कार्तिक जैसे लोग गायब हो जाएं ताकि वे अपने पारिवारिक बिज़नेस को चला सकें.' एक अन्य ने टिप्पणी की, जो अमाल ने कहा वह अब कोई सीक्रेट नहीं है. सब जानते हैं, लेकिन फिर भी सच्चाई सुनकर कुछ लोगों को बहुत बुरा लगता है.' एक फैन ने कार्तिक को जिक्र करते हुए लिखा, 'तुम हिम्मतवाले लड़के हो कार्तिक। ये लोग असली माफिया हैं..भगवान हमेशा तुम्हारी रक्षा करें.'

कार्तिक आर्यन का करियर

हालांकि इंडस्ट्री के अंदर से उन्हें हटाने की कोशिशें की गईं, लेकिन कार्तिक आर्यन ने हाल के सालों में अपने करियर की ऊंचाइयों को छुआ है. 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। हालिया रिलीज 'चंदू चैंपियन' भले ही टिकट खिड़की पर ज्यादा कमाल न कर पाई हो, लेकिन उसमें कार्तिक के एक्टिंग को खूब सराहा गया. 'शहजादा' जैसी कुछ फिल्मों की असफलता भी रही, लेकिन कार्तिक के हौसले में कोई कमी नहीं आई. अब वे अगली बार साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में नज़र आएंगे।

Kartik Aaryanbollywood
अगला लेख