हर जन्म में तुझसे प्यार करूंगा मेरी गुंडी...Shefali Jariwala के लिए Parag Tyagi का इमोशनल अलविदा
27 जून 2025 को, 42 साल की उम्र में, शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद, पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

टीवी एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपनी पत्नी और मशहूर मॉडल-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट में पराग ने उन खूबसूरत पलों को याद किया जो उन्होंने शेफाली के साथ बिताए थे. उनकी हंसी, उनका साथ, उनके साथ बिताए छुट्टियों के पल, और वह अटूट रिश्ता जिसे अब सिर्फ यादों में ही महसूस किया जा सकता है.
पराग ने अपने पोस्ट में शेफाली के साथ की कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते, मुस्कुराते, और छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में माटेओ ऑक्सले का गीत 'आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर' जोड़ा, जो इस पोस्ट की डीप इमोशनल को और भी बढ़ा देता है. पोस्ट के साथ उन्होंने दिल से निकले शब्द लिखे, 'मैं तुम्हें हर बार जन्म लेते ही पा लूंगा और मैं तुम्हें हर जन्म में प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं मेरी गुंडी, मेरी छोकरी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ हैशटैग भी जोड़े – #ShefaliJariwala, #MeriGundi, #Love, #Forever, #Lifetime, #MissYouSoMuch, #BeHappy, #StayBeautiful.'
दुनिया को कहा अलविदा
27 जून 2025 को, 42 साल की उम्र में, शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद, पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना के बाद शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मुंबई पुलिस ने बयान दिया कि मौत का कारण 'सुरक्षित' रखा गया है.
चार साल डेटिंग फिर शादी
शेफाली और पराग की मुलाकात 2010 में हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच एक खास जुड़ाव महसूस हुआ. चार साल की डेटिंग के बाद, 2014 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की जोड़ी सिर्फ असल ज़िंदगी में ही नहीं, बल्कि पर्दे पर भी खूब पसंद की गई. वे एक साथ पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में नजर आए थे, जहां उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा से दोस्ती, प्यार और साथ की मिसाल रही. चाहे प्रोफेशनल काम हो या पर्सनल मोमेंट्स – दोनों ने एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख को शेयर किया.