सोशल मीडिया तो क्या मोबाइल से भी दूर हैं आराध्या! Abhishek Bachchan ने दिया Aishwarya Rai को क्रेडिट
अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के स्वभाव, लाइफस्टाइल और परवरिश के बारे में भी डिटेल्स से बात की. उन्होंने गर्व के साथ बताया कि आराध्या अभी सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर है और उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है. वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है.

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता, पति और पारिवारिक इंसान के रूप में अपनी भूमिका को लेकर खुलकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की सराहना की, बेटी आराध्या के पालन-पोषण में उनके अहम योगदान को स्वीकार किया और अपने परिवार को लेकर उड़ती अफवाहों पर भी जवाब दिया.
अभिषेक ने यूट्यूब चैनल 'नयनदीप रक्षित' को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी आराध्या की परवरिश में एक्ट्रेस और मां ऐश्वर्या ने जो डेडिकेशन और निस्वार्थ भाव दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है. अभिषेक ने बड़ी ईमानदारी से स्वीकार किया कि चूंकि उन्हें फिल्मों की शूटिंग के लिए अक्सर बाहर रहना पड़ता है, इसलिए आराध्या की देखभाल की ज़िम्मेदारी ज़्यादातर ऐश्वर्या ही उठाती हैं.
पिता इतना ख्याल नहीं रख सकते
अभिषेक ने कहा, 'मुझे हर चीज़ का क्रेडिट उनकी मां को देना होगा, वह शानदार है, निस्वार्थ. मांओ में जो देने की भावना होती है, वह पिताओं में बहुत कम देखने को मिलती है. शायद हम अलग तरह से बने होते हैं. हम ज़्यादा तर बाहर जाने और काम पर ध्यान देने वाले होते हैं, जबकि मां अपने बच्चों को सर्वोपरि रखती हैं. ऐश्वर्या ने जिस तरह अपनी बेटी को प्राथमिकता दी है, वह अपने आप में एक गिफ्ट है.
बहुत अच्छी बच्ची है आराध्या
अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के स्वभाव, लाइफस्टाइल और परवरिश के बारे में भी डिटेल्स से बात की. उन्होंने गर्व के साथ बताया कि आराध्या अभी सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर है और उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है. वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है. उसका कोई इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट नहीं है. उसके पास अपना खुद का फोन भी नहीं है. हम उसे एक जिम्मेदार, विनम्र और संवेदनशील बच्ची के रूप में बड़ा कर रहे हैं, और यह सिर्फ़ हमारी परवरिश नहीं, बल्कि उसका खुद का व्यक्तित्व भी है. वह जैसी है, वैसे ही हम उसे स्वीकार करते हैं. वह हमारी खुशी है, हमारे परिवार का गौरव है.
बाहरी बातों का असर नहीं होता
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह अफवाहें तेज़ थीं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन इस इंटरव्यू में अभिषेक ने इन अफवाहों को साफ-साफ खारिज किया और कहा, 'मैं हर दिन एक खुशहाल परिवार के पास लौटता हूं. यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.' उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार की महिलाएं पहले मां जया बच्चन और अब पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन बाहरी दुनिया की बातों को परिवार की शांति और स्थिरता पर हावी नहीं होने देतीं. ऐश्वर्या बहुत मजबूत महिला हैं। वो बाहरी शोर को घर में घुसने ही नहीं देती..वह अपने परिवार की रक्षा करने वाली शेरनी है.'