Begin typing your search...

गाली देकर और सेमी न्यूड्स से Apoorva Mukhija ने की 41 करोड़ की कमाई! IIT टॉपर की भड़ास ने मचाई सोशल मीडिया पर हलचल

अब अपूर्वा को लेकर एक अलग ही बहस शुरू हो गई है. जहां एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया से हर दिन करीब 2.5 लाख कमाती हैं. इस पर एक IIT टॉपर ने कहा कि इतनी मेहनत करने के बाद भी उसे कोई नहीं जानता है और कुछ लोग गाली और कपड़े उतारकर फेमस हो जाते हैं.

गाली देकर और सेमी न्यूड्स से Apoorva Mukhija ने की 41 करोड़ की कमाई! IIT टॉपर की भड़ास ने मचाई सोशल मीडिया पर हलचल
X
( Image Source:  Instagram- the.rebel.kid )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 July 2025 4:32 PM IST

इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इंटरनेट पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा का नाम हर जुबां पर आ गया है. अपूर्वा सोशस मीडिया पर अपने बोल्ड, मजेदार वीडियो और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है. हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में रहते हुए भी इंफ्लुएंसर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.

अब अपूर्वा को लेकर एक अलग ही बहस शुरू हो गई है. जहां एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया से हर दिन करीब 2.5 लाख कमाती हैं. ये कमाई उनके वीडियो, ब्रांड कैंपेन और रियलिटी शोज़ में उनकी मौजूदगी से होती है. उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स बनाकर लगभग 41 करोड़ का डिजिटल एंप्यार खड़ा कर लिया है. इस खबर के वायरल होते ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

IIT ग्रैजुएट की पोस्ट ने मचा दी बहस

एक आईआईटी पासआउट स्टूडेंट ने एक्स पर एक पोस्ट की, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. इस पोस्ट में उसने अपनी ज़िंदगी की मेहनत और अपूर्वा की सक्सेस से तुलना की. इस पोस्ट में लिखा है ' आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए रोज़ 14 घंटे पढ़ाई की. नींद, दोस्त, रिश्तेदार सब कुछ छोड़ दिया. फिर 6 साल तक पढ़ाई और करियर का दबाव झेला. आज 100 लोग भी मुझे नहीं जानते हैं. दूसरी तरफ, कोई रील बनाकर, लाल लिपस्टिक लगाकर, खुलेआम गालियां देकर 41 करोड़ कमा लेता है. दुनिया सच में बहुत ‘न्यायपूर्ण’ है!"

सोशल मीडिया पर बंट गई राय

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में लोगों को बांट दिया. कुछ लोग आईआईटी स्टूडेंट के दर्द से सहमत दिखे. जबकि कई लोगों ने इस तुलना को "सेब और संतरे की तुलना" बता कर खारिज कर दिया. जहां एक यूजर ने लिखा ' आपने आईआईटी को चुना, मेहनत की और सफल हुए. उसने सोशल मीडिया को चुना, मेहनत की और फेमस हुई. दोनों की सफलता सही है. एक-दूसरे की तुलना करना बेमतलब है.'

bollywood
अगला लेख