Dhurandhar Collection Day 30: थमने का नाम नहीं ले रही है धुरंधर की कमाई, तीन नई फिल्मों का बैंड बजाकर 5वें हफ्ते में तोड़ा रिकॉर्ड
आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने रिलीज़ के 30 दिन पूरे करते हुए पांचवें वीकेंड में 33.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. 'धुरंधर' ने पांचवें हफ्ते में विक्की कौशल की 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.;
Dhurandhar Collection Day 30: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि रिलीज के एक महीने बाद भी थिएटर्स में लोगों की भीड़ लगी हुई है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब यह पांचवें हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार हैं, जिनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है.
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने पांचवें वीकेंड में कमाल कर दिया है. शुक्रवार: लगभग 8.75 करोड़ रुपये, शनिवार: लगभग 11.75 करोड़ रुपये और रविवार: लगभग 12.75 करोड़ रुपये. इस तरह पांचवें वीकेंड का कुल कलेक्शन करीब 33.25 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा दिखाता है कि फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत है और दर्शक बार-बार इसे देखने थिएटर्स जा रहे हैं. इतने हफ्तों बाद भी इतनी कमाई करना वाकई कमाल की बात है!.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
विकी कौशल की 'छावा' को पीछे छोड़ा
'धुरंधर' ने पांचवें हफ्ते में हिंदी फिल्मों का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विकी कौशल की फिल्म 'छावा' के नाम था, जिसने पांचवें हफ्ते में करीब 30.05 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन 'धुरंधर' ने सिर्फ तीन दिनों में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. यह फिल्म की लोकप्रियता का सबसे बड़ा सबूत है.
हफ्ते दर हफ्ते कमाई के आंकड़े
फिल्म ने रिलीज से अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. यहां हफ्ते-वाइज नेट कलेक्शन की आसान जानकारी दी जा रही है:
- पहला हफ्ता: करीब 207.25 करोड़ रुपये – शानदार ओपनिंग!
- दूसरा हफ्ता: करीब 253.25 करोड़ रुपये – सबसे ज्यादा कमाई वाला हफ्ता
- तीसरा हफ्ता: करीब 172 करोड़ रुपये – अभी भी बहुत मजबूत
- चौथा हफ्ता: करीब 106.5 करोड़ रुपये – 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार
- पांचवां हफ्ता (अभी चल रहा है): वीकेंड में ही 33.25 करोड़ से ज्यादा
इन सबको मिलाकर फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन अब करीब 772 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
वीकेंड की टॉप कमाई करने वाली फिल्म
रिलीज को एक महीना हो चुका है, लेकिन 'धुरंधर' अभी भी वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने हाल के वीकेंड में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जबकि नई रिलीज फिल्में काफी पीछे रह गईं. उदाहरण के लिए, अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' ने चार दिनों में करीब 20 करोड़ ही कमाए, और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने तीन दिनों में सिर्फ 6.75 करोड़ के आसपास कमाई की. इससे साफ है कि 'धुरंधर' का जलवा बरकरार है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन का कमाल
भारत में तो फिल्म ने तहलका मचा ही रखा है, विदेशों में भी कमाल कर रही है. भारत में ग्रॉस कलेक्शन:
करीब 925.5 करोड़ रुपये
विदेशों से कमाई: करीब 275 करोड़ रुपये
कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस: 1201.5 करोड़ रुपये से ज्यादा!
इसके साथ 'धुरंधर' ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और अब यह दुनिया की टॉप कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना चुकी है. 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर यह साल की सबसे सफल रिलीज साबित हो रही है. दर्शकों की पसंद और शानदार कहानी की वजह से फिल्म की कमाई अभी और बढ़ने की उम्मीद है. 'धुरंधर' ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज किया जा सकता है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी, तो जल्दी से थिएटर जाएं – यह देखने लायक है!.'