Dhurandhar Boxoffice Day 27: RRR को पीछे छोड़ने की राह पर धुरंधर, चौथे हफ्ते में छाप दिए इतने करोड़

इस शानदार कमाई से 'धुरंधर' ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जैसे 'जवान', 'कल्कि 2898 एडी', 'छावा', 'स्त्री 2', 'एनिमल' और 'पठान'. अब यह 'आरआरआर' के लाइफटाइम कलेक्शन (782.2 करोड़ रुपये) को पार करने की दौड़ में है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

Dhurandhar Boxoffice Day 27: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 2025 के अंत को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से खत्म किया है. यह एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर फिल्म, जो आदित्य धर के निर्देशन में बनी है, साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. सभी अनुमानों से आगे निकलते हुए इस फिल्म ने सिनेमाघरों में चौथे हफ्ते में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है.

5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म साल के आखिरी दिनों में दर्शकों की भारी भीड़ देखकर और भी ज्यादा चमकी है. 2025 के अंतिम दिन जब लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए सिनेमाघरों की ओर बड़े संख्या में आए, तो 'धुरंधर' ने अपने पहले से ही बड़े कलेक्शन में एक और शानदार योगदान जोड़ा. इससे फिल्म की कुल कमाई और मजबूत हो गई और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ऊपर की जगह पक्की कर चुकी है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस अपडेट

27वां दिनSacnilk के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने 27वें दिन (यानी चौथे बुधवार) को लगभग 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि यह पहले के दिनों से थोड़ा कम है, लेकिन चौथे हफ्ते में भी इस तरह का प्रदर्शन कमाल का है. फिल्म लगातार कई हफ्तों से दो अंकों में कमाई कर रही है, जो इसकी पॉपुलैरिटी का सबूत है. इस कमाई के साथ 'धुरंधर' का कुल भारत में नेट कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. देखिए हफ्तों के हिसाब से कमाई:

पहला हफ्ता: शानदार ओपनिंग के साथ 207.25 करोड़ रुपये

दूसरा हफ्ता: और भी बेहतर, 253.25 करोड़ रुपये

तीसरा हफ्ता: दर्शकों का प्यार जारी, 172 करोड़ रुपये

इस शानदार कमाई से 'धुरंधर' ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जैसे 'जवान', 'कल्कि 2898 एडी', 'छावा', 'स्त्री 2', 'एनिमल' और 'पठान'. अब यह 'आरआरआर' के लाइफटाइम कलेक्शन (782.2 करोड़ रुपये) को पार करने की दौड़ में है. दुनिया भर में यह स्पाई थ्रिलर पहले ही 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. इससे रणवीर सिंह की सुपरस्टार वाली इमेज और मजबूत हो गई है. 

फिल्म की कहानी और कास्ट 

'धुरंधर' फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है. हमजा एक भारतीय जासूस है, जो पाकिस्तान के लयारी इलाके में रहमान डकैत के गिरोह में घुसकर आईएसआई के नेटवर्क से भारत को महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाता है. अक्षये खन्ना ने खतरनाक रहमान डकैत का रोल किया है, जो बहुत प्रभावशाली है. इसके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। राकेश बेदी और सारा अर्जुन ने सपोर्टिव किरदार निभाए हैं. फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के बाद फैंस अब इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा. कहा जा रहा है कि यह यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से टकराएगा, जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. 

Similar News