लस्सी की गिलास में बीयर डालकर पीते थे धर्मेंद्र, मौसम चटर्जी ने खोला था राज; जानिए बॉलीवुड के ही-मैन की अनसुनी कहानी

धर्मेंद्र के जीवन का एक मजेदार किस्सा फिर चर्चा में है, जब वे सेट पर बीयर को लस्सी के गिलास में छुपाकर पीते थे ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके. उनकी यह चाल तभी खुली जब मौसमी चटर्जी को गिलास पर शक हुआ और उन्होंने मजाक में उनका राज खोल दिया. धर्मेंद्र खुद स्वीकार कर चुके हैं कि वह उस दौर में बीयर के बड़े शौकीन थे और कई बार शूटिंग के दौरान भी इसे लस्सी बनाकर पी लेते थे. यह किस्सा दिखाता है कि बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ असल जिंदगी में कितने मस्तमौला और दिलचस्प इंसान थे.;

( Image Source:  instagram.com/aapkadharam )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Nov 2025 5:46 PM IST

Dharmendra Beer Lassi Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिर्फ अपनी एक्शन इमेज और रोमांटिक अंदाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने मज़ेदार किस्सों की वजह से भी जाने जाते थे. हाल ही में उनकी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा फिर से सुर्खियों में है, जिसमें ही-मैन बीयर को लस्सी समझाकर पूरे सेट को मूर्ख बना रहे थे. यह मजेदार वाकया एक फिल्म की शूटिंग का है.

रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र बीयर के शौकीन थे... वह भी इतनी कि खुद उन्होंने कहा था कि वे एक दिन में 6 से 12 बोतल तक पी जाते थे... लेकिन समस्या तब आती थी जब सेट पर शूटिंग चल रही हो और उन्हें अपनी ड्रिंक छुपानी पड़े. ऐसे में उन्होंने एक अनोखा तरीका खोज निकाला- बीयर को लस्सी के गिलास में डालकर पीना.



जब मौसमी चटर्जी ने पकड़ लिया धर्मेंद्र का झूठ

दिखने में झाग वाली बीयर बिल्कुल लस्सी जैसी लगती थी, इसलिए उन्हें लगता था कि कोई पकड़ नहीं पाएगा... लेकिन ये चाल ज्यादा दिनों तक चली नहीं. अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने एक दिन धर्मेंद्र के हाथ में रखा 'लस्सी का गिलास' देखा और उन्हें शक हुआ. उन्होंने हल्के से मुस्कुराते हुए पूछा, “धर्मेंद्र जी, ये सच में लस्सी है… या कुछ और?”


धर्मेंद्र ने पहले तो सामान्य दिखने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उनकी बीयर-लस्सी का राज खुल ही गया. मौसमी चटर्जी हंस पड़ीं और पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा.


मैं बीयर पिया करता था, और खूब पिया करता था- धर्मेंद्र

अपने इंटरव्यूज़ में धर्मेंद्र कई बार इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह बीयर के बहुत बड़े शौकीन थे. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार वह सिर्फ झाग देखकर बीयर को लस्सी बताकर शूट पर पी लेते थे. लंबे शेड्यूल के दौरान उन्हें सेट पर रहकर भी अपनी ड्रिंक छुपानी पड़ती थी. एक समय था जब वह मानते थे कि बीयर उन्हें 'रिलैक्स' कर देती थी.



धर्मेंद्र के किस्से हमेशा फैंस के प्रिय

धर्मेंद्र की जिंदगी संघर्ष, स्टारडम और शानदार करियर से भरी रही, लेकिन उनके ये हल्के-फुल्के किस्से उन्हें फैंस के और करीब ले आते थे. यह घटना उनके व्यक्तित्व का वह मजेदार और जमीन से जुड़ा पहलू दिखाती है जो बताती है कि बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ असल जिंदगी में कितना सरल, मस्तमौला और दिल का साफ इंसान था.

Similar News