'हमने मांगा नहीं..' 60 करोड़ की एलिमनी को Dhanashree Verma के परिवार ने बताया बेबुनियाद
कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के चल रहे पेंडिंग तलाक की सुनवाई के बीच अफवाहें थी कि धनश्री ने एलिमनी में 60 करोड़ मांगे है. लेकिन अब एक बयान के जरिए इस अफवाह को खारिज कर दिया है. इस तरह की अफवाह को धनश्री के वकील ने गौर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग बताई.;
फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के चल रहे पेंडिंग तलाक की सुनवाई के बीच अफवाहें थी कि धनश्री ने एलिमनी में 60 करोड़ मांगे है. लेकिन अब एक बयान के जरिए इस अफवाह को खारिज कर दिया है. इस तरह की अफवाह को धनश्री के वकील ने गौर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग बताई
(Dhanashree Verma) के परिवार ने एक बयान जारी कर उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया है कि धनश्री ने अपने अलग हो चुके पति भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से एलिमनी के रूप में 60 करोड़ मांगे हैं. प्रेस को जारी किए एक बयान में, परिवार ने एलिमनी के हिस्से के रूप में किसी भी राशि की मांग से इनकार किया है. साथ ही धनश्री के वकील ने इस बात भी इंकार किया है कि युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हो फाइनल हो गया है.
हालांकि एक जारी किए गए बयान में कहा, 'हम एलिमनी के आंकड़े के बारे में पब्लिश किए जा रहे बेबुनियाद दावों से बहुत नाराज हैं. मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं - ऐसी कोई एलिमनी कभी नहीं मांगी गई है और न ही कभी ऑफर की गई. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह की झूठी जानकारी पब्लिश करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, न केवल पार्टियों बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटना गलत है.
थोड़ा सम्मानजनक रहें
बयान में आगे कहा, 'इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से केवल नुकसान होता है, और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतें और फैक्ट्स की जांच करें और हर किसी की प्राइवेसी के लिए सम्मानजनक रहें.' बता दें, पिछले कुछ दिनों से धनश्री द्वारा युजवेंद्र से एलिमनी के रूप में 60 करोड़ मांगने की खबरें इंटरनेट पर घूम रही थीं.
मामला फिलहाल विचाराधीन है
इस बीच, अफवाहों के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा के वकील ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ धनश्री का तलाक फाइनल हो गया है. धनश्री की वकील अदिति मोहन ने शुक्रवार दोपहर प्रेस को जारी एक बयान में कहा, "कार्यवाही पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, मामला फिलहाल विचाराधीन है. मीडिया को रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट्स की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारी मिसलीडिंग इनफार्मेशन पब्लिश प्रसारित की जा रही है.'
आपसी सहमति से तलाक
अनजान लोगों के लिए, कुछ दिन पहले, इंटरनेट पर चहल और वर्मा दोनों के बीच पेंडिंग तलाक की अंतिम सुनवाई की अटकलों का बाजार गर्म था, जिन्होंने दिसंबर 2020 में शादी की थी और अब उन्होंने अपने तलाक को अंतिम रूप दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अलग हो चुके कपल को काउन्सलिंग सेशन में भाग लेने के लिए कहा, जिसके बाद युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने न्यायाधीश को बताया कि वे आपसी सहमति से तलाक मांग रहे हैं.