Begin typing your search...

Sourav Ganguly की बायोपिक में नजर आएंगे Rajkummar Rao, डेट्स को लेकर चल रहा इशू

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलकर बात की और बताया कि फिल्म में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव उनका किरदार निभाएंगे. इस फिल्म को एक साल से ज्यादा का समय भी लग सकता है. पूर्व कप्तान ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं.

Sourav Ganguly की बायोपिक में नजर आएंगे Rajkummar Rao, डेट्स को लेकर चल रहा इशू
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Feb 2025 2:38 PM IST

बॉलीवुड में अब तक कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर बायोपिक बन चुकी है. वहीं अब फैंस को जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक देखने को मिल सकती है. इस बात का खुलासा खुद सौरव गांगुली ने एक मीडिया इंटरेक्शन में किया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर वह कौनसा स्टार है जो उनकी बायोपिक में अपनी एक्टिंग से जान डाल देगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलकर बात की और बताया कि फिल्म में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव उनका किरदार निभाएंगे. गुरुवार को वेस्ट बंगाल के बर्धमान में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने सुना है, राजकुमार राव यह भूमिका निभाएंगे...लेकिन डेट्स को लेकर दिक्कतें हैं...इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा.'

कौन है सौरव गांगुली

पूर्व कप्तान ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों में 18,575 रन बनाए. कोलकाता के राजकुमार बाद में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष बने और बाद में पिछले साल अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए. उन्होंने भारत को 21 टेस्ट मैच और 2003 विश्व कप फाइनल में जीत दिलाई. लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज ने भारत के महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ बीसीसीआई की तकनीकी समिति और क्रिकेट सलाहकार समिति में भी काम किया. गांगुली ने 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया, लेकिन उन्होंने 18,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए.

'भूल चूक माफ' में नजर आएंगे राजकुमार

वहीं बात करें राजकुमार राव कि तो उन्हें आखिरी बार उन्हें 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म का 'भूल चूक माफ' का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी नजर आएंगी. हालांकि टीज़र को देखकर फैंस का कुछ खास रिएक्शन नहीं था. लगातार उनकी कॉमेडी को देखते हुए फैंस इस टीजर कुछ खास प्रभावित नहीं हुए.

Rajkummar Raobollywoodbollywood movies
अगला लेख