Begin typing your search...

Karan Johar का खुलासा, इस फेमस एक्ट्रेस को लगा था ऑनलाइन शॉपिंग में 82,000 रुपये का चूना

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे जहां उन्होंने एक बड़ी स्टार का नाम लिए बिना खुलासा किया कि वह कैसे ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गई थी. जिसके बाद फैंस का अंदाजा है कि यह एक्ट्रेस जरुर आलिया भट्ट या कियारा अडवाणी हो सकती है. वहीं आधे यूजर्स का कहना है कि यह फेक स्टोरी है.

Karan Johar का खुलासा, इस फेमस एक्ट्रेस को लगा था ऑनलाइन शॉपिंग में 82,000 रुपये का चूना
X
( Image Source:  Instagram : karanjohar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Feb 2025 1:33 PM IST

साइबर क्राइम से जब आम लोग नहीं बच पाते तो सेलेब्रिटीज भी क्या चीज है. हाल ही में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे एक मशहूर एक्ट्रेस इंस्टाग्राम स्क्रॉलिंग के दौरान ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गई. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'कन्वर्सेशन पॉडकास्ट' क्लिप में, करण जौहर ने बिना नाम लिए खुलासा किया कि एक फेमस एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में 82,000 का चुना लगा था.

करण जौहर ने कहा, 'मैं अपने किसी करीबी को जानता हूं जिसके साथ यह स्कैम हुआ है. मैं उसका नाम नहीं बता सकता, उसे यह पसंद नहीं आएगा. वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त और बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्हें एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए जाना था. आम तौर पर एक रात इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते समय उन्होंने देखा कि वहां एक लिमिटेड एडिशन डिजाइनर ऑउटफिट थी.'

आज तक नहीं आई ड्रेस

करण ने आगे कहा, 'उस ड्रेस की कीमत 4.5 लाख रुपये थी लेकिन डिस्काउंट में उसे 82,000 रुपये में सेल किया जा रहा था. उस एक्ट्रेस ने सोचा, वाह, क्या डील है. उसने उन्हें डीएम किया और उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'ओह, यह आखिरी पीस है. इसे अभी खरीद लो वरना यह आपके हाथ से निकल जाएगा. वह सच में इतनी एक्साइटेड हो गई क्योंकि ड्रेस की कीमत उसके बजट में थी. जब उसने गाउन की तस्वीरें मांगी, तो उन्होंने हर एक डिटेल शेयर किया. उसने सिर्फ अपनी यूपीआई आईडी के जरिए पैसे ट्रांसफर किए. जिसके बाद न कभी कोई ड्रेस आई न उसके पैसे वापस आए. जबकि उसने कई बार डिलीवरी रिफंड का दवाब भी बनाया.

यूजर्स ने कहा फेक स्टोरी है

जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, नेटिज़न्स हैरान हो गए कि यह एक्ट्रेस कौन है?. रेडिट पर एक व्यक्ति ने लिखा, 'क्या कोई अंदाजा लगा सकता है कि वह कौन है? ऐसा लगता है कि शायद कियारा या आलिया हैं.' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'यह न तो आलिया है और न ही कियारा. ऐसा लगता है कि वे दोनों काफी हाई-एंड हैं. वे डिस्काउंट पर किसी इंस्टा पेज से शॉपिंग करने के बजाय 4.5 लाख रुपये की खरीदारी करेंगे.' एक व्यक्ति ने कहा, 'एकमात्र व्यक्ति जो हो सकता है वह काजोल है या शायद एक फेक स्टोरी है.' कई यूजर्स ने जिक्र किया कि करण की कहानी एक स्क्रिप्टेड विज्ञापन कैंपिंग थी. एक अन्य ने कहा, 'कोई भी एक्ट्रेस अपनी यूपीआई आईडी के जरिए से पे क्यों करेगी जब उनके पास डिजाइनर, मैनेजर, पीआर टीम और प्रमोटर हैं? यहां तक ​​कि उनकी पॉडकास्ट स्टोय भी रियल नहीं हैं.'

karan joharAlia Bhattbollywood
अगला लेख