Begin typing your search...

फिल्म Robot के डायरेक्टर पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, ईडी ने जब्त की 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

जांच से पता चला कि शंकर को फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और डायरेक्शन सहित 'एंथिरन' पर उनके काम के लिए 11.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई थी. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक कमर्शियल सक्सेस थी.

फिल्म Robot के डायरेक्टर पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, ईडी ने जब्त की 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 Feb 2025 9:59 AM

ईडी ने एंटी मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर एस शंकर के नाम पर रजिस्टर्ड तीन फिक्स्ड एसेट्स को जब्त कर लिया है, जिनकी कुल कीमत 10.11 करोड़ रुपये है. 17 फरवरी को की गई कार्रवाई, शंकर की 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'एंथिरन' (रोबोट) के आसपास कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों पर लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई के बाद हुई.

ईडी ने 19 मई, 2011 को चेन्नई शहर के एग्मोर में 13वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष लेखक आरूर तमिलनाडन द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू की. तमिलनाडु की शिकायत में कहा गया कि सुपरस्टार रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर 'एंथिरन' ने उनकी ओरिजनल स्टोरी 'जिगुबा' से महत्वपूर्ण फैक्ट्स की कॉपी की थी. आरोप कॉपीराइट अधिनियम, 1957 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 के तहत उल्लंघन तक फैले हुए हैं.

11.5 करोड़ रुपये की भारी फीस

जांच से पता चला कि शंकर को फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और डायरेक्शन सहित 'एंथिरन' पर उनके काम के लिए 11.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई थी. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक कमर्शियल सक्सेस थी, जिसने वर्ल्डवाइड पर 290 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स-ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के रूप में रिकॉर्ड बनाया था.

सरप्राइजिंग सिमिलरटीज

जांच में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) की एक रिपोर्ट के जरिए से आया. रिपोर्ट में 'जिगुबा' और 'एंथिरन' के बीच खासतौर से नैरेटिव स्ट्रक्चर , करैक्टर आर्क और थीमेटिक एलिमेंट्स में सरप्राइजिंग सिमिलरटीज पाई गईं. मामले से परिचित अधिकारियों के अनुसार, एफटीआईआई के निष्कर्षों से शंकर के खिलाफ साहित्यिक चोरी के आरोपों को काफी मजबूती मिली है, जिनके तमिल सिनेमा में योगदान को व्यापक रूप से सराहा गया है.

साल 2010 में आई थी फिल्म

ईडी ने एक बयान में कहा, 'पर्याप्त सबूतों और हाथ में रिकॉर्ड के आधार पर, यह निर्धारित किया गया है कि एस शंकर ने कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 का उल्लंघन किया है. फिलहाल आगे जांच चल रही है. 'रोबोट' जिसे तमिल में 'एंथिरन' के रूप में भी जाना जाता है एस. शंकर द्वारा निर्देशित 2010 की एक भारतीय साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं जिन्होंने डॉ. वसीगरन की भूमिका निभाई है जो एक साइंटिस्ट होता है. वह एक चिट्टी नाम का एक एंड्रॉइड बनाता है. इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आईं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख