Begin typing your search...

'बेस्ट फ्रेंचाइजी में से एक...' Mohanlal ने कंफर्म की 'Drishyam 3', फैंस हुए सुपर एक्साइटेड

मोहनलाल जॉर्ज कुट्टी की अपनी भूमिका को दोबारा निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जैसे ही मोहनलाल ने खबर शेयर की, फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट शेयर की.

बेस्ट फ्रेंचाइजी में से एक... Mohanlal ने कंफर्म की Drishyam 3, फैंस हुए सुपर एक्साइटेड
X
( Image Source:  X : @Mohanlal )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 Feb 2025 7:47 AM

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी में, साउथ स्टार मोहनलाल ने अपनी हिट फिल्म 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट की पुष्टि की है. गुरुवार को एक्स हैंडल पर मोहनलाल ने शेयर किया कि 'दृश्यम 3' पर काम चल रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'द पास्ट नेवर स्टेज़ साइलेंट 'दृश्यम 3' की कंफर्म.' मोहनलाल ने निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.

मोहनलाल जॉर्ज कुट्टी की अपनी भूमिका को दोबारा निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जैसे ही मोहनलाल ने खबर शेयर की, फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. एक सोशल मीडिया यूजर ने कॉमेंट किया कि, "वाह...बहुत एक्साइटेड हूं.' एक फैन ने लिखा, 'याय... बेस्ट फ्रेंचाइजी में से एक, मेकर्स इसे कैसे आगे ले जाएंगे? आपने मुझे अट्रैक्ट कर लिया है.' एक व्यक्ति ने लिखा, 'अब तक की सबसे महान कहानियों, स्क्रिप्ट में से एक, मोहनलाल सर, निर्देशक, निर्माता और #दृश्यम की पूरी टीम को बधाई.'

सीक्वल बनाना आसान नहीं

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में मोहनलाल ने 'दृश्यम 3' को 'एक बड़ा सिरदर्द' बताया. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे कोई आइडिया नहीं है. यह प्रोसेस में है, पाइपलाइन में है. एक अच्छा सीक्वल लाना इतना आसान नहीं है. यह एक बड़ी चुनौती है. पार्ट तीन उनके लिए, डायरेक्टर के लिए और हम सभी के लिए एक बड़ा सिरदर्द है. लेकिन हम इस प्रोसेस में हैं. ऐसा किसी दिन होगा, मैं भी ऐसा होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.'

अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम'

मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2', जीतू जोसेफ की लिखित और निर्देशित थी. इसके हिंदी रीमेक में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने काम किया है. नवोदित निर्देशक अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित, यह 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता थी, जिसने दुनिया भर में सकल कमाई में 300 करोड़ की बाधा को पार कर लिया.

जॉर्जकुट्टी के संघर्ष की कहानी

'दृश्यम' में मोहनलाल स्टारर जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार के संघर्ष की कहानी है, जो तब शक के घेरे में आ जाते हैं जब एक आईजी का बेटा अचानक लापता हो जाता है. पहला भाग 2013 में रिलीज़ हुआ था. 'दृश्यम' की सफलता के कारण इसका हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में रीमेक बनाया गया. हिंदी में अजय देवगन ने फ्रेंचाइजी को हेडलाइन किया था.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख