Daaku Maharaaj से हटाए गए Urvashi Rautela के सीन? एक्ट्रेस के सपोर्ट में आए फैंस
मकर संक्रांति से पहले 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगु हिट, 'डाकू महाराज' के प्रमोशन में भी उर्वशी ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से उनका सीन डिलीट कर दिया गया है साथ ही वह पोस्टर में भी नहीं नजर आईं. जिसके बाद से एक्ट्रेस चर्चा का केंद्र बन गई है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तेलुगु हिट, 'डाकू महाराज' के ऑफिशियल पोस्टर से हटाए जाने के बाद से सुर्ख़ियों का केंद्र बन गई है. जब नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'डाकू महाराज' की स्ट्रीमिंग डेट अनाउंसमेंट की जो 21 फरवरी को रिलीज होगी. हालांकि ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा शेयर किए पोस्टर में बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं सिवाय उर्वशी रतौला के.
सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से उर्वशी के सीन तक हटा दिए हैं. वहीं एक सोर्स का कहना है कि यह अफवाहें बेबुनियाद है नेटफ्लिक्स ने फिल्म का मूल नाटकीय कट बरकरार रखा है. अब उर्वशी के साथ ऐसा होना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मजाक का एक नया कंटेंट मिल गया है. नेटिजन्स पोस्टर में उनके हटाए जाने से और सीन डिलीट होने से अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
क्रेडिट तक नहीं दिया
एक यूजर ने पोस्टर के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'उर्वशी का पोस्टर कैसे नहीं बनाया भाई बॉयकॉट होगा अब तू.' दूसरे ने लिखा, 'पहली महिला जिसे उसकी ही फिल्म के पोस्टर से हटाया गया.' एक अन्य ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में लिखा, 'उर्वशी रौतेला ने हिंदी बेल्ट में #DaakuMaharaj को प्रमोट करने के लिए बहुत कुछ किया लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला.'
खूब किया था एक्ट्रेस ने प्रमोशन
बॉबी कोली द्वारा निर्देशित 'डाकू महाराज' में ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वनाथ दुद्दुमपुडी, आडुकलम नरेन और रवि किशन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मकर संक्रांति से पहले 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'डाकू महाराज' के प्रमोशन में भी उर्वशी ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह तब विवादों में आ गईं जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने महंगे गिफ्ट्स का जिक्र किया, जिसके चलते लोगों ने उनकी काफी आलोचना की.