Begin typing your search...

Alekha Advani से शादी करने वाले Aadar Jain, तोड़ चुके हैं Tara Sutaria का दिल

तारा ने दिल टूटने पर एक मंत्र चाहने के बारे में बात की थी और जिक्र किया था, 'मैं वास्तव में चाहती हूं कि मेरे पास एक मंत्र हो जिससे मैं चीजों को आसानी भूल जाऊं क्योंकि मैं बहुत इमोशनल पर्सन हूं और मैं आसानी से कुछ भी भूल नहीं पाती.

Alekha Advani से शादी करने वाले Aadar Jain, तोड़ चुके हैं Tara Sutaria का दिल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Feb 2025 2:10 PM

अदार जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) ने हाल ही में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपनी मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ है. अब भले ही अदार भले ही आज अलेखा के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हो लेकिन इससे पहले वह एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे.

वे अक्सर एक साथ पब्लिक प्लेस से स्पॉट हुआ करते थे और कपूर परिवार के फंक्शन में शामिल होते थे, जिसमें क्रिसमस और अरमान जैन की शादी भी शामिल थी. हालांकि, उनका रिश्ता 2023 में खत्म हो गया. तब फिल्मफेयर से बातचीत में तारा ने अपने दिल टूटने के बारे में खुलकर बात की.

मैं उसे बहुत महत्व देती थी

तारा ने कहा, 'एक बार जब मैं किसी से जुड़ जाती हूं, तो उसे छोड़ना बहुत दुख देता है. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, इससे काफी ज्यादा हर्ट होता है. लेकिन आपको यह सीखना होगा कि हर कोई उतना महसूस नहीं करता जितना आप महसूस करते हैं, और यह ठीक है. आप अपनी राय किसी पर नहीं थोप सकते. अगर कोई वास्तव में आपके जीवन में रहना चाहता है, तो वह आपकी लाइफ में रहेगा. मैंने अपने अनुभवों के कारण महसूस किया है कि एक समय ऐसा भी था जब मैं दोस्ती से ज़्यादा उस व्यक्ति को महत्व देती थी जिसके साथ मैं थी.'

मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ?

तारा ने दिल टूटने पर एक मंत्र चाहने के बारे में बात की थी और जिक्र किया था, 'मैं वास्तव में चाहती हूं कि मेरे पास एक मंत्र हो जिससे मैं चीजों को आसानी भूल जाऊं क्योंकि मैं बहुत इमोशनल पर्सन हूं और मैं आसानी से कुछ भी भूल नहीं पाती.' तारा ने आगे कहा, 'मैं लोगों और कमिटमेंट्स को बहुत सीरियसली लेती हूं जब मुझे कोई हर्ट करता है तो यह मेरे लिए समझना आसान नहीं होता कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ.'

20 साल का टाइमपास

इस बीच, अपनी मेहंदी के दिन, अदार ने अलेखा के प्रति अपने गहरे प्यार का इज़हार करते हुए कहा, 'मैंने हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए उसने मुझे टाइम-पास के जरिए 20 साल के इस लंबे सफर पर भेज दिया. यह इंतजार करने लायक था क्योंकि मुझे इस खूबसूरत महिला से शादी करने का मौका मिला, जो एक सपने की तरह दिखती है. मैं तुमसे प्यार करता हूं, और यह इंतजार करने लायक था. यह एक राज है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. मैंने अपने जीवन के चार साल टाइमपास में बिताए हैं. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी. अदार जैन और अलेखा आडवाणी इस महीने शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.

bollywood
अगला लेख