Begin typing your search...

Dhanashree Verma और भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक! असल वजह आईं सामने

पिछले 18 महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग रह रहे थे. तमाम चर्चाओं के बाद कहा जा रहा है कि दोनों के तलाक पर मुहर लग गई है. इस कपल ने साल 2021 में शादी रचाई थी. लेकिन यह शादी महज तीन साल ही चल पाई.

Dhanashree Verma और भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक! असल वजह आईं सामने
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Feb 2025 11:42 AM IST

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का अब तलाक हो गया है, एबीपी न्यूज के मुताबिक, इस कपल को बांद्रा फैमिली कोर्ट में बुलाया गया, जहां तलाक की सभी कानूनी फॉर्मलिटीज पूरी की गईं. दंपति ने अपने फैसले के पीछे की असली वजह का भी खुलासा किया जब उनसे कोर्ट में पूछा गया कि तलाक लेने की असल वजह क्या है?. जिसपर दोनों ने कहा कि उनके बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू है जिससे उनकी आपस में बन नहीं रही है.

पिछले 18 महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग रह रहे थे. तमाम चर्चाओं के बाद जज ने आधिकारिक तौर पर तलाक की अनाउंस की और कहा कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब पति-पत्नी नहीं हैं. अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को एलिमनी के रूप में अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार हैं.

60 करोड़ रपये की एलिमनी

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, धनश्री ने 60 करोड़ एलिमनी मांगी है लेकिन अभी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. कई रिपोर्टों के मुताबिक, धनश्री वर्मा की नेट वॉर्थ 2025 तक 24 करोड़ है. वह अपने ब्रांड डील से अच्छा कमाती हैं और उनके 6.2 मिलियन की बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं.बता दें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की लव स्टोरी कोरोना के दौरान शुरू हुई. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों साल 2021 में शादी कर ली. हालांकि शादी के तीन साल बाद दोनों अलग हो गए.

धनश्री की क्रिप्टिक पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था, 'तनावग्रस्त से धन्य तक - क्या यह हैरानी की बात नहीं है कि भगवान हमारी परेशानियों और परीक्षाओं को आशीर्वाद में कैसे बदल सकते हैं? अगर आज आप किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास ऑप्शन है. आप या तो चिंता करते रह सकते हैं, या आप सब कुछ ईश्वर को सौंप सकते हैं और हर चीज़ के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं. यह विश्वास रखने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें मिलकर काम कर सकता है.'

ये भी पढ़ें :दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar? रियलिटी शो Celebrity Masterchef से ली वॉलंटरी एग्जिट

हटाई तस्वीरें

दोनों के अलग होने की अटकलें कई महीनों से चल रही थी. कुछ महीने पहले, चहल और वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, साथ ही क्रिकेटर ने उनके साथ सभी तस्वीरें भी हटा दी थी. युजवेंद्र द्वारा एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के एक दिन बाद, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से 'चहल' हटा दिया, जिसके बाद अफवाहें तेज हो गईं, जिसमें कहा गया, 'नया जीवन लोड हो रहा है.'

bollywood
अगला लेख