Kesari 2 First Day Box Office : बैटल वॉर Kesari का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई एपिक कोर्टरूम ड्रामा, ओपनिंग में कमाए 6 करोड़

एक्शन से भरपूर 'केसरी' (2019) की तुलना में कोर्टरूम ड्रामा को देखते हुए फिल्म का परफॉर्म आशाजनक लेकिन खास माना जा रहा है. डेटा अपडेट होने पर अंतिम आंकड़े अलग-अलग हो सकते हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 18 April 2025 10:15 PM IST

आर माधवन, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर' 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'केसरी चैप्टर' 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन भारत में लगभग 6.2 करोड़ की कमाई की. 

एपिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ने लगभग 3 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग के साथ अच्छी शुरुआत की, 4,400+ शो में 57,000 से अधिक टिकट बेचे. इसने 18 अप्रैल, 2025 को 17.40% की ओवरऑल हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज किया, जिसमें सुबह के शो 12.67%, दोपहर और शाम के शो 19.76% और रात के शो अभी अपडेट होने बाकी हैं. 

हो सकता था इतना कलेक्शन 

टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस जैसे अन्य सोर्स का सुझाव है कि पहले दिन का कलेक्शन 7-9 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, जो स्पॉट बुकिंग और पॉजिटिव अफवाहों पर निर्भर करता है, खासकर गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण शाम को दर्शकों की संख्या में बढ़त के साथ. एक्शन से भरपूर 'केसरी' (2019) की तुलना में कोर्टरूम ड्रामा को देखते हुए फिल्म का परफॉर्म आशाजनक लेकिन खास माना जा रहा है. डेटा अपडेट होने पर अंतिम आंकड़े अलग-अलग हो सकते हैं. 

नहीं तोड़ पाई 'केसरी' का रिकॉर्ड 

सैकनिलक और अन्य ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' (2019) ने भारत में पहले दिन लगभग 21.06 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसे 21 मार्च, 2019 को होली के त्यौहार के दौरान रिलीज़ किया गया था, जिसने इसकी मजबूत शुरुआत हुई. सारागढ़ी की लड़ाई को दर्शाती इस फिल्म ने दुनिया भर में 207.09 करोड़ की कमाई की. 

इन किरदारों में आए नजर 

'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका में हैं.

Similar News