पहले मुनव्वर, फिर रजत और अब Kunal Kamra को मिला ऑफर, क्या कॉन्ट्रोवर्सी है बिग बॉस का रास्ता?

कुणाल ने एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह कॉमेडियन से अपकमिंग सीजन के कास्टिंग एजेंट होने का दावा कर रहा है. इस चैट में वह कहता है ' मैं बिग बॉस के इस सीज़न के लिए कास्टिंग का काम देख रहा हूं और हमें आपका नाम मिला है.;

( Image Source:  Instagram- kuna_kamra )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 April 2025 11:42 AM IST

बिग बॉस टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. इस शो में अक्सर वह लोग जाते हैं, जिनका विवादों से पुराना रिश्ता रहता था. भले ही वह मुनव्वर फारूकी हो या रजत दलाल. अब इस कड़ी में एक दूसरे कॉन्ट्रोवर्शियल शख्स को ऑफर मिला है.

हाल ही में अपने शो में एकनाथ शिंदे पर किए गए कमेंट के चलते कुणाल कामरा बुरी तरह फंस गए थे. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कुणाल कामरा को बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. इस बारे में खुद कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर एक स्क्रीन शॉट शेयर कर बताया है.

कुणाल को आया बिग बॉस से ऑफर

कुणाल ने एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह कॉमेडियन से अपकमिंग सीजन के कास्टिंग एजेंट होने का दावा कर रहा है. इस चैट में वह कहता है ' मैं बिग बॉस के इस सीज़न के लिए कास्टिंग का काम देख रहा हूं और हमें आपका नाम मिला है. आप शो के लिए एक दिलचस्प कंटेस्टेंट हो सकते हैं. मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन सच कहूं तो यह आपकी असली वाइब दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने का एक बेहतरीन मंच है. आपको क्या लगता है? क्या हमें इस बारे में बात करनी चाहिए?"

मैं मेंटल हॉस्पिटल.. 

इस मैसेज पर कुणाल का जवाब सुन हर कोई हैरान है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा मैं मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करूंगा. इस पोस्ट पर उन्होंने सलमान खान की फिल्म राधे का गाना लगाया है. 

बुकमायशो ने नहीं हटाए इवेंट

कुणाल कामरा ने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर आरोप लगाया था कि प्लेटफॉर्म ने उनके शो हटा दिए हैं. इस पर जवाब देते हुए बुकमायशो ने साफ किया कि उन्होंने कामरा या उनके शो को अपने प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया है, बल्कि इस बात पर जोर दिया कि शो लिस्टिंग के बारे में फैसला ऑर्गेनाइजर और वेन्यू के हिसाब से किए जाते हैं. 


Similar News