Begin typing your search...

'लोग कुत्ते हैं और कुत्तों का काम है भौंकना...', सुनीता आहूजा ने Govinda संग तलाक पर किसे कह डाली ये बात?

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर की वाइफ ने कहा है कि 'जब तक वे उनसे न कहें, तब तक किसी भी बात पर भरोसा न करें.' साथ ही, उन्होंने कहा कि लोग कुत्ते हैं और कुत्तों का काम है भौंकना.

लोग कुत्ते हैं और कुत्तों का काम है भौंकना..., सुनीता आहूजा ने Govinda संग तलाक पर किसे कह डाली ये बात?
X
( Image Source:  Instagram- govinda_herono1 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 April 2025 11:40 AM IST

गोविंदा ने स्टार बनने से पहले ही शादी की थी. उन्होंने साल 1987 में सुनीता संग सात फेरे लिए थे. दोनों ने अपीन शादी को सीक्रेट रखा था. जहां शादी के एक साल बाद टीना आहूजा का वेलकम किया. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम यशवर्धन है.

हाल ही में मीडिया में खबरें थी कि गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक होने वाला है. जहां बाद में इस मामले में गोविंदा के वकील ने बताया था कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी, लेकिन अब दोनों की बीच सब कुछ ठीक है. अपने रिश्ते पर आखिरकार सुनीता ने चुप्पी तोड़ी और लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

लोग कुत्ते हैं भौंकेंगे ही..

हाल ही में सुनीता आहूजा ने एबीपी को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है. एबीपी से बात करते हुए सुनीता ने कहा कि 'पॉजिटिव है या नेगेटिव है. पॉजिटिव है मुझे पता है. मैं सोचती हूं कुत्ते हैं.. लोग भौंकेंगे.'

गोविंदा और सुनीता की अलग रहने की वजह

कहा जा रहा था कि गोविंदा और सुनीता अलग-अलग रहते हैं. इस पर एक्टर के वकील ने कहा था कि यह बात गलत है. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद अपने काम के चलते नया घर लिया था, जो उनके फ्लैट के पास ही था. ऐसे में वह अक्सर मीटिंग के कारण वहीं रहते थे.

कैसे उड़ी तलाक की अफवाह?

गोविंदा संग तलाक की अफवाह उड़ने का कारण खुद सुनीता हैं. इस बारे में एक्टर ने वकील ने कहा कि हाल ही में सुनीता ने कई पॉडकास्ट किए, जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर आधी-अधूरी बातें की हैं, जिसके कारण लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर गलत खबरें चलानी शुरू कर दी.




bollywood
अगला लेख