'इसका रेप कर दो से लेकर Characterless Woman तक...' सोचने पर मजबूर कर देंगे Apoorva Mukhija के ये खुलासे
इस विवाद के बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दी थीं और सभी को अनफॉलो कर दिया था. उनके खिलाफ मुंबई में कई शिकायतें दर्ज हुईं, और उन्हें पुलिस के सामने भी पेश होना पड़ा. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें समन भेजा. अब, कई हफ्तों की चुप्पी के बाद अपूर्वा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी वापसी की.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ 'द रेबेल किड' एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह न कोई कॉन्ट्रोवर्शियल जोक है, न कोई सेक्स एजुकेशन से जुड़ा बयान, बल्कि उनकी चुप्पी के पीछे की डरावनी हकीकत. फरवरी में यूट्यूब शो ‘India’s Got Latent’ के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा शामिल हुए थे. शो के दौरान सेक्स और पेरेंट्स को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने भारी विवाद खड़ा कर दिया था. रणवीर के बयान के साथ-साथ अपूर्वा की एक टिप्पणी को भी निशाने पर लिया गया, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा था.
इस विवाद के बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दी थीं और सभी को अनफॉलो कर दिया था. उनके खिलाफ मुंबई में कई शिकायतें दर्ज हुईं, और उन्हें पुलिस के सामने भी पेश होना पड़ा. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें समन भेजा. अब, कई हफ्तों की चुप्पी के बाद अपूर्वा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी वापसी की, लेकिन यह वापसी भी बेहद भावुक और झकझोर देने वाली रही. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- इस पोस्ट में एसिड अटैक, रेप की धमकियों और जान से मारने की धमकियों का उल्लेख है.'
इसके साथ उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट्स साझा किए जिनमें उन्हें भेजे गए भयानक और गाली-गलौज भरे संदेश दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- और ये तो सिर्फ 1% भी नहीं है. इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- - कृपया कहानी से किस्सागो को मत हटाइए. इस पोस्ट के साथ कोई कैप्शन नहीं था, लेकिन इसका मतलब साफ था — वह अपनी बात कहने से डरने वाली नहीं हैं.





