फिल्मों के लिए छोड़ी यूपीएससी, शाहरुख और संजय के साथ किया काम, फिर ऐसे हुआ करियर बर्बाद

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसे शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन का कॉम्पिटिटर माना जाता था, लेकिन एक ने उनके जीवन और करियर को बुरी तरह बदल दिया. हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंनें ओटीटी पर वापसी की है.;

( Image Source:  Instagram/ imchandrachursingh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Dec 2024 1:27 PM IST

यह कहा जा सकता है कि शोहरत पाना मुश्किल है, लेकिन इसे बनाए रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. एक एक्टर जिसे 90 के दशक का अगला बड़ा सितारा कहा जाता था. इस एक्टर को अमिताभ बच्चन ने ढूंढा था. साथ ही, अपनी पहली ही फिल्म से ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया था. कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद एक घटना ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

इस एक्टर को शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय का कॉम्पटीटर माना जाता था, जो गुमनामी में चले गए थे. फिल्मों में नाम कमाने से पहले वह स्कूल टीचर थे. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर?

रह चुके हैं हिस्ट्री के टीचर

ये एक्टर चंद्रचूड़ सिंह हैं, जो एक अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता खैर (अलीगढ़) से पूर्व विधायक हैं और उनकी मां ओडिशा के बोलनगीर के महाराजा की बेटी हैं. चंद्रचूड़ ने देहरादून के ऑल ब्वॉयज़ बोर्डिंग स्कूल द दून स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट हुए हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चंद्रचूड़ ने वसंत वैली स्कूल में क्लासिक म्यूजिक सिखाया है. इसके अलावा, एक्टर अल्मा मेटर द दून स्कूल में हिस्ट्री टीचर थे.

छोड़ी यूपीएससी की तैयारी

शुरुआत से ही चंद्रचूड़ एक्टिंग का इंटरेस्ट एक्टिंग में था, लेकिन वह आईएएस ऑफिसर भी बनना चाहते थे. हालांकि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी तब छोड़ दी, जब उन्हें पता चला कि उनके आइडल अमिताभ बच्चन अपने होम प्रोडक्शन के लिए नई टैलेंट की तलाश कर रहे हैं. चंद्रचूड़ को अमिताभ बच्चन कोऑपरेशन लिमिटेड तेरे मेरे सपने (1996) से बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. और माचिस, जोश, दिल क्या करे, दाग: द फायर, सिलसिला है प्यार का, क्या कहना, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी हिट फिल्में दी.

कैसे आया करियर में डाउन फॉल?

यह बात साल 2000 की है, जब चंद्रचूड़ का एक्सीडेंट हो गया था. वह गोवा में वाटर स्कीइंग कर रहे थे, जिस दौरान वह फिसल गए. इसके कारण उनका कंधा डिसलोकेट हो गया था. इस चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक फिजियोथेरेपी करानी पड़ी. इस दौरान उन्होंने कई फिल्में खो दीं. यही कारण है कि उनका करियर डाउन हो गया.

ओटीटी से किया कमबैक

इसके बाद चंद्रचूड़ ने साल 2012 में फिल्म चारफिल्मों के लिए छोड़ी यूपीएससी, शाहरुख और संजय के साथ किया काम, फिर ऐसे हुआ करियर बर्बादफिल्मों के लिए छोड़ी यूपीएससी, शाहरुख और संजय के साथ किया काम, फिर ऐसे हुआ करियर बर्बाद दिन की चांदनी से बड़े पर्दे पर वापसी की. लेकिन इतने सालों के गैप में उन्हें लोग भूल चुके थे. इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर नजर आए. एक्टर को ओटीटी शो आर्या में अपने एक्टिंग से दोबारा पहचान मिली.

Similar News