न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी, ब्रेस्टफीडिंग पर अपार्टमेंट से निकाला और महंगे... सेलिना जेटली ने पति पर लगाए 7 गंभीर आरोप

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर यौन धमकी, न्यूड फोटो से ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक शोषण के सात गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सालों तक उन्हें कंट्रोल किया गया और परिवार-बच्चों के साथ भी दबाव बनाया गया. मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई है, जबकि पीटर हाग की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इन आरोपों की प्रकृति को देखते हुए यह मामला साइबर क्राइम से लेकर घरेलू हिंसा तक कई कानूनी धाराओं में जा सकता है.;

( Image Source:  instagram.com/celinajaitlyofficia )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Nov 2025 9:59 PM IST

Celina Jaitly allegations against husband Peter Haag: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने हाल ही में मुंबई की अदालत में पति पीटर हाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की है. इन आरोपों में यौन दुर्व्यवहार, ब्लैकमेलिंग, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक धोखाधड़ी जैसे मुद्दे शामिल हैं. सेलिना ने मुआवजे के रूप में ₹50 करोड़ की मांग की है, साथ ही मासिक मेंटेनेंस (रख-रखाव) भी मांगा है. उन्होंने बताया है कि इस उत्पीड़न की वजह से वह ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत भाग आईं.

सेलिना जेटली और बिजनेसमैन पीटर हाग की शादी साल 2011 में हुई थी. लंबे समय तक यह कपल 'परफेक्ट' माना जाता रहा, लेकिन अचानक सेलिना के 7 गंभीर आरोपों ने सबको चौंका दिया... इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया और फैन्स दोनों हैरान हैं कि आखिर इतने साल बाद उन्होंने यह सब सामने क्यों रखा...

7 मुख्य आरोप — क्या-क्या कहा गया है?

  1. महंगे तोहफों की मांग- शादी के दौरान और बाद में पीटर ने अक्सर महंगे कपड़े, कफलिंक्स, ज्वेलरी आदि की मांग की. आरोप है कि उन्होंने अपने अहंकार और दिखावे को प्राथमिकता दी.
  2. हनीमून के दौरान गर्भावस्था / पीरियड्स के समय हिंसात्मक व्यवहार-
    हनीमून में ही जब सेलिना को मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स थे, तो पीटर ने गुस्से में उन्हें धमकाया, शराब का गिलास फेंका और झगड़ा किया.
  3. चाइल्डबर्थ के बाद हिंसा व बेइज्जती- जब ट्विन्स बच्चों के जन्म के बाद सेलिना ठीक हो रही थीं, तब पीटर ने उन्हें कहा कि अपार्टमेंट छोड़ दो- यानी बच्चों की देखभाल और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान उन्हें घर से निकाल दिया.
  4. शारीरिक संबध के लिए जबरन दबाव, यौन उत्पीड़न- याचिका में आरोप है कि 2012 के बाद, जब दिल्ली गैंगरेप जैसा संवेदनशील मामला सामने आया था, पीटर ने सेलिना को शारीरिक संबंध के लिए मजबूर किया और धमकी दी- यदि उन्होंने इनकार किया तो 'रॉड डाल दूंगा.' 
  5. दूसरे पुरुषों के साथ रहने/सोने का दबाव- सेलिना को यह सुझाव दिया गया कि अगर वे किसी पुरुष डायरेक्टर या अन्य व्यक्ति के साथ रिलेशन बनाएं, तभी उनकी 'सफलता' या वैवाहिक संतुष्टि होगी - यानी उनकी सेक्सुअल ऑब्जेक्ट के रूप में देखी गयी.
  6. अननैचुरल सेक्स की मांग (जैसे ऐनल सेक्स)- शिकायत में कहा गया है कि कई बार उन्हें अपनी इच्छा के बिना 'अननैचुरल यौन संबंध' बनाने के लिए बाध्य किया गया.
  7. न्यूड फोटोज लेकर ब्लैकमेलिंग-
    आरोप है कि पीटर ने उनकी न्यूड तस्वीरें लीं और और बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया कि अगर वह उनकी यौन मांगें पूरी नहीं करें, तो ये तस्वीरें प्रेस में लीक कर देगा.

सेलिना की मांगें और कानूनी कार्रवाई

सेलिना ने अदालत से ₹50 करोड़ का मुआवजा (compensation) मांगा है. साथ ही, मासिक ₹10 लाख मेंटेनेंस (भरण-पोषण) की मांग की गई है. उन्होंने अपने ऑस्ट्रिया में गए बच्चों की कस्टडी वापस मांगी है, ताकि वे उन्हें भारत ला सकें... अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू की है. पीटर हेग को नोटिस भेजा जा चुका है. अगली सुनवाई 12 दिसंबर तय है.

क्यों बनी ये खबर इतनी बड़ी?

यदि इन आरोपों का सच साबित हुआ, तो यह सिर्फ एक घरेलू झगड़ा नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहे यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेल और मानसिक/आर्थिक मजबूरी का मामला है. मूल रूप से एक सफल अभिनेत्री और पूर्व मॉडल रह चुकी सेलिना का आरोप है कि उन्होंने अपने करियर को छोड़कर, और अपने आत्मसम्मान, निजी आज़ादी और सुरक्षा को दांव पर लगाकर यह कदम उठाया है.

यह मामला महिलाओं के खिलाफ घरेलू व दाम्पत्य हिंसा, यौन शोषण और ब्लैकमेल की उस बड़ी समस्या की याद दिलाता है जो सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में कई घरों के अंदर होती है... और सार्वजनिक संघर्ष के रूप में सामने नहीं आती. कानूनी रूप से भी यह केस अहम है, क्योंकि यह दिखाता है कि घरेलू हिंसा की पारंपरिक परिभाषा से आगे बढ़कर, यौन ब्लैकमेल, अभद्र व्यवहार और मानसिक/आर्थिक दमन को भी कैसे कानून के दायरे में लाया जा सकता है.

Similar News