Rajkummar Rao ने रिवील किया अपनी बेटी का नाम, दिखाई पहली फोटो, विक्की कौशल से लेकर सोनम तक ने दी बधाई
Rajkummar Rao और एक्ट्रेस Patralekha ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख हर कोई प्यार लुटा रहा है. इतना ही नहीं, कपल ने अपनी बच्ची का नाम भी रिवील किया है. एक्टर की इस पोस्ट पर बधाई का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है.;
विक्की-कैटरीना के बाद बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल को फैंस के साथ शेयर करते हुए अपनी बेटी की पहली फोटो पोस्ट की है. इस खास तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम भी रिवील किया.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. जिस पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक जमकर प्यार लुटा रहे हैं. जहां विक्की कौशल से लेकर सोनम कपूर तक कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
पहली फोटो के साथ बेटी का नाम किया रिवील
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है. हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन नाम बताया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ' हाथ जोड़कर और पूरे दिल से, हम अपनी सबसे बड़ी ब्लेसिंग को मिलाना चाहते हैं, जो पार्वती पॉल राव हैं.
सेलेब्स ने लुटाया प्यार
इस खास पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर कपल को बधाई दी. विक्की कौशल, सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी और शुभकामनाओं के साथ नन्ही परी के लिए दुआएं भेजीं. फैंस भी कमेंट सेक्शन में बच्ची के नाम और फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी
राजकुमार राव ने सबसे पहले पत्रलेखा को एक टेलीकॉम के एड में देखा था और तभी उन्हें लगा कि वह उसी से शादी करना चाहते हैं. इसके बाद दोनों की मुलाकात फिल्म सिटीलाइट्स के सेट पर हुई. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करनेआखिरकार दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली. शादी के चार साल बाद नवंबर 2025 में पत्रलेखा ने बेटी को जन्म दिया.
कपल का वर्कफ्रंट
राजकुमार राव अगले साल 2026 में उज्ज्वल निकम की बायोपिक में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, हाल ही मे ंपत्रलेखा फुले और वाइल्ड-वाइल्ड पंजाब जैसे कई फिल्मों में नजर आई थीं.