'एक लड़की के लिए तीन धर्म बदला वो नहीं मिली लेकिन तीनों में से एक-एक बीवी...' Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2 का धमाकेदार Trailer रिलीज
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं, और इस बार उनकी जिंदगी में पहले से ज्यादा कन्फ्यूज़न, ड्रामा और हंसी का तूफान नजर आ रहा है. उनकी नई फिल्म 'Kis kisko pyaar karoon 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं, और इस बार उनकी जिंदगी में पहले से ज्यादा कन्फ्यूज़न, ड्रामा और हंसी का तूफान नजर आ रहा है. उनकी नई फिल्म 'Kis kisko pyaar karoon 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. जिसने सोशल मीडिया पर दर्शकों को फिर से कपिल की क्लासिक कॉमिक टाइमिंग और पुराने अंदाज़ की याद दिला दी है. लंबे वक्त बाद फिल्मों में उनकी वापसी दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है.
फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 2015 में आई पहली फिल्म ने कपिल को बॉलीवुड में एक सहज और साफ-सुथरी कॉमेडी के साथ मजबूत शुरुआत दी थी. हालांकि सीक्वल की कहानी पूरी तरह नई है-इस बार प्लॉट में ज़्यादा ट्विस्ट, ज़्यादा ड्रामा और ज़ोरदार कन्फ्यूज़न है.
कहानी में कपिल की चार-पांच वाली मुश्किलें
सीक्वल में कपिल एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो दिल से सिर्फ एक ही लड़की से प्यार करता है और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहता है. लेकिन किस्मत उन्हें इतनी अजीबोगरीब परिस्थितियों में धकेल देती है कि वह गलती से तीन और अलग-अलग धर्मों- मुस्लिम, क्रिश्चियन और हिंदू- की महिलाओं से शादी कर बैठता है.
ट्रेलर की शुरुआत में कपिल एक पादरी (लेट एक्टर असरानी) के सामने अपनी उलझी हुई कहानी बयां करते हैं. वे कहते हैं- मैं एक लड़की से प्यार करता था, जिसके लिए मैं हिंदू से मुस्लिम और फिर क्रिश्चियन तक बन गया, लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली. बल्कि इन तीनों धर्मों से मेरी तीन-तीन बीवियां हो गईं.' यह संवाद ही आगे आने वाली पूरी कॉमेडी का टोन सेट कर देता है.
तीन शादियां, तीन घर और झूठों का जाल
ट्रेलर कपिल की तीन पत्नियों को मैनेज करने की परेशानी, उनसे छुपकर जिए जा रहे डबल-ट्रिपल जीवन और कॉमिक सिचुएशन्स की झड़ी दिखाता है. हर पत्नी प्यार और समय का हक मांगती है, और कपिल का किरदार एक झूठ को दूसरे झूठ से बचाते हुए भागदौड़ में लगा रहता है. कई बार तो हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि एक पत्नी से बचते-बचते वो दूसरी के कमरे में पहुंच जाता है और बस वहीं से शुरू होती है धमाकेदार कॉमेडी.
असरानी का आखिरी लेकिन यादगार किरदार
यह फिल्म दर्शकों के लिए और भी खास इसलिए बन जाती है क्योंकि इसमें दिवंगत अभिनेता असरानी अपने अंतिम किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनकी उपस्थिति ने दर्शकों को नॉस्टैल्जिक कर दिया है. टिप्पणी करते हुए फैन्स लिखते हैं- 'So nice to see Asrani Saab”, “Asrani sir”, “Bollywood Legend Comedy King Asrani Sir.” उनका सिग्नेचर हास्य और भावनात्मक एक्सप्रेशन इस फिल्म को एक खास विदाई जैसा एहसास देते हैं.
नई स्टारकास्ट और नया कॉमेडी का तड़का
‘किस किस को प्यार करूं 2’ में इस बार नई कलाकारों की मजबूत टीम शामिल है- त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्र, विपिन शर्मा और कई अन्य कलाकार कपिल की उलझनों में अलग-अलग तरह का रंग भरते नजर आएंगे. हर किरदार कहानी में नई कॉमिक लेयर जोड़ता है, जो इसे और हल्का-फुल्का और मनोरंजक बनाता है.





