कास्टिंग डायरेक्टर Mukesh Chhabra का खुलासा, क्यों की Ranveer Singh के ऑपोज़िट 20 साल छोटी Sara Arjun को किया कास्ट?
फिल्म 'धुरंधर' में 20 साल की सारा अर्जुन ने 40 साल के रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म में बोल्ड तो नहीं पर कुछ हल्की-फुल्की रोमांटिक सीन्स थी. हालांकि जब ट्रेलर आया था तब सारा और रणवीर के बीच ऐज गैप को लेकर को कई सवाल उठे थे. जिसका जवाब देने के लिए अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आगे आए है.;
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिल रही हैं, खासकर सभी कलाकारों के शानदार एक्टिंग के लिए. रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है.
फिल्म के पहले लुक और टीज़र आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच लगभग 20 साल के उम्र के अंतर को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. रणवीर सिंह की उम्र 40 साल के आसपास है, जबकि सारा अर्जुन सिर्फ 20 साल की हैं. कई लोग इस कास्टिंग पर सवाल उठा रहे थे. अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और सफाई दी है कि यह उम्र का अंतर कहानी के लिए बहुत जरूरी था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सारे जवाब मिलेंगे पार्ट 2 में
फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच उम्र के अंतर से जुड़े सारे सवालों के जवाब अगले साल यानी 2026 में 'धुरंधर 2' रिलीज होने पर खुद-ब-खुद मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी में यह अंतर प्लॉट के हिसाब से बहुत जरुरी है. मुकेश ने यह भी बताया कि उन्हें निर्देशक आदित्य धर से स्पष्ट निर्देश मिले थे कि रोल के लिए 20-21 साल की एक यंग लड़की की जरूरत है, क्योंकि कहानी में रणवीर का किरदार उसे फंसाने की कोशिश करता है.
ये सही कास्टिंग है
मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास 26-27 साल की अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं. इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड कलाकार हैं. लेकिन इस फिल्म के लिए यह उम्र का अंतर जरूरी था. हर चीज को लोगों को डिटेल में समझाना मुश्किल होता है. जब मैं खुद सोशल मीडिया पर उम्र के अंतर वाली चर्चाएं पढ़ रहा था, तो मुझे बहुत हंसी आ रही थी. निर्देशक के विजन के मुताबिक यह बिल्कुल सही कास्टिंग है.'
1300 लड़कियों ऑडिशन में चुनी गई सारा
सारा अर्जुन को इस बड़े रोल के लिए चुनने के बारे में मुकेश ने बताया कि आदित्य धर ने इस भूमिका के लिए लगभग 1300 लड़कियों के ऑडिशन लिए थे. मुकेश ने कहा कि आजकल कई निर्देशक नए चेहरों को मौका दे रहे हैं, जो बहुत अच्छी बात है. वे एक बिल्कुल नई दुनिया क्रिएट करना चाहते थे, इसलिए सरप्राइज कास्टिंग की गई. सारा अर्जुन का लुक पूरी तरह नया और फ्रेश होना चाहिए था. हालांकि सारा पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्हें एकदम नए अंदाज में पेश किया गया है.
19 मार्च 2026 को रिलीज होगी 'धुरंधर 2'
मुकेश ने सारा की तारीफ करते हुए कहा कि वे कई सालों से उनके साथ काम कर रहे हैं और सारा बार-बार ऑडिशन देती रही हैं. वह एक बहुत प्यारी और टैलेंटेड लड़की हैं. ऑडिशन में उनके स्वीट फेस के पीछे छिपी गजब की एक्टिंग टैलेंट नजर आई. मुकेश ने कहा, 'सारा एक कमाल की एक्ट्रेस हैं. आप उनकी असली परफॉर्मेंस 'धुरंधर 2' में देखेंगे.' फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ सारा अर्जुन लीड रोल में हैं, जबकि संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे बड़े स्टार्स महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक स्पाई थ्रिलर है, जो रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है. मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फैंस अब सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पहली फिल्म के एंडिंग में कई सस्पेंस छोड़े गए हैं.