'बोटोक्स या फेस सर्जरी..' पैपराजी को देखते ही Uorfi Javed ने छुपाया अपना चेहरा, बोली- मेरी हालत देखो प्लीज़
अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती ऊर्फी जावेद को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसके बाद वह वहां मौजूद पैपराजी से अपना फेस छुपाने लगी. उन्होंने आधे बाल और जैकेट से अपना चेहरा ढक लिया। जिसके बाद से यूजर्स और फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उर्फी ने फेस सर्जरी करवाई है.;
उर्फी जावेद, जो आमतौर पर एयर पोर्ट पर अपने सबसे यूनिक ड्रेस लेकर आती हैं. शनिवार 5 अप्रैल को पैपराज़ी से अपना चेहरा छुपाती हुई देखी गईं. अपनी टीम के साथ सोशल मीडिया सनसनी को बार-बार पैपराज़ी से उन्हें क्लिक न करने के लिए कहते हुए देखा गया. उर्फी ने अपने एयरपोर्ट ओओटीडी के लिए कैजुअल लुक चुना.
उन्होंने अपनी लूस और कम्फर्ट टी-शर्ट को डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया. जब पैप्स ने उन्हें देखा तो उन्होंने कैप, सनग्लासेस पहने और अपने बाल खुले छोड़े. आमतौर पर पैप्स की क्वीन रहने वाली उर्फी को अपने बालों और जैकेट से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया. उन्होंने बार-बार उनसे कहा कि वे उन्हें क्लिक न करें और जल्दी से अपनी कार में बैठ गईं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बोटोक्स या फेस सर्जरी
फैन्स ने कमेंट बॉक्स में जाकर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि ऊर्फी अपना चेहरा क्यों छिपा रही हैं. जबकि कुछ लोगों ने हैरानी जताई कि क्या फॉलो कर लो यार स्टार ने बोटोक्स या फेस सर्जरी करवाई है, दूसरों ने बताया कि उनके मना करने के बावजूद पैप्स ने क्लिक करना क्यों जारी रखा.
ये भी पढ़ें :Kumkum Bhagya फेम Mugdha Chaphekar का टूटा घर, पति Ravish Desai संग तोड़ी नौ साल की शादी
आज पूरे कपड़े पहन लिए
अब उर्फी को लेकर यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन आए है. एक ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'प्लास्टिक सर्जरी करवाके आई है.' दूसरे ने कहा, 'बिना मेकअप के यह सारी एक्ट्रेस अपना चेहरा छुपाने लगती हैं.' एक अन्य ने कहा, 'आज पूरे कपड़े पहन लिए इसलिए पैपराज़ी से बच रही है.' वहीं एक ने उर्फी का सपोर्ट दिखाते हुए कहा, 'अगर वह कैप्चर के लिए मना कर रही है तो शायद पैपराज़ी को उसकी बातें मान लेनी चाहिए.'
करवा चुकी है ये सर्जरी
ऊर्फी ने पिछले कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर चर्चा की है जो प्लानिंग के अनुसार नहीं हुई. उन्होंने एक बार शेयर किया कि कैसे एक असफल अंडर-आई फिलर प्रोसेस ने उन्हें कितना निराश किया था. हालांकि वह अपने लिप फिलर करवा चुकी हैं. हालाँकि इस बार उनके साथ फेस को लेकर मामला क्या है इसपर उनके फैंस जानना चाहते हैं.