Kumkum Bhagya फेम Mugdha Chaphekar का टूटा घर, पति Ravish Desai संग तोड़ी नौ साल की शादी
मुग्धा और रवीश देसाई की मुलाकात साल 2014 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल ज़िंदगी में प्यार में बदल गई. उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई.

मुग्धा चापेकर, जिन्हें टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में प्राची के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, और उनके पति रवीश देसाई शादी के नौ साल बाद अलग हो गए हैं. दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने अलगाव की पुष्टि की.
रवीश देसाई ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर एक बयान शेयर किया, जिसमें अपने रिश्ते के अंत को स्वीकार किया और इस दौरान प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया, साथ ही फैंस से झूठी कहानियों पर विश्वास करने से सावधान किया है. टीवी एक्टर मुग्धा चापेकर जिन्हें रजत टोकस स्टारर शो 'पृथ्वीराज चौहान' में रानी 'संयोगिता' के लिए जाना जाता है.
दो साल की डेटिंग फिर शादी
मुग्धा और रवीश देसाई की मुलाकात साल 2014 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल ज़िंदगी में प्यार में बदल गई. उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई. अब कई साल के बाद यह शादी खत्म होने के कगार पर है. हालांकि इस कपल ने शेयर किया है कि वह आपसी सहमति से अलग हुए हैं.
अलग होने का फैसला
रवीश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऑफिशियल बयान शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'काफी सोच-विचार के बाद, मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के तौर पर अलग होने का फैसला किया और अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैसला किया.' उन्होंने आगे लिखा, 'अब एक साल से ज़्यादा हो गया है. हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफ़र तय किया है और यह हमारी ज़िंदगी भर जारी रहेगा.'
हमें प्राइवेसी दें
बयान में कहा गया है, 'हम अपने प्यारे फैंस, वेलविशर और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे काइंड और सपोर्टर बनें और हमें वह प्राइवेसी दें जिसकी हमें ठीक होने के लिए ज़रूरत है. कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.' टीवी एक्टर रवीश देसाई जिन्हें वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' जिन वन में नजर आए. इसके बाद उन्हें करिश्मा तन्ना स्टारर नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्कूप' में देखा गया. वे टीवी एंथोलॉजी ये है आशिकी में भी नज़र आ चुके हैं.