Begin typing your search...

मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए Akshay Kumar के बेटे Aarav Bhatia, यूजर्स ने कहा- जोड़ी अच्छी है

अकक्ष कुमार के 22 साल के बेटे आरव जो पैपराजी की नजरों से दूरी बनाकर चलते हैं उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखकर रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही हैं.

मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए Akshay Kumar के बेटे Aarav Bhatia, यूजर्स ने कहा- जोड़ी अच्छी है
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 April 2025 2:04 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया रेयर ही कहीं स्पॉट किए जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर आरव भाटिया ट्रेंड कर रहे हैं जब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे. जहां से एक फुटेज वायरल हुई जिसमें आरव एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं.

अब 22 साल के आरव जो पैपराजी की नजरों से दूरी बनाकर चलते हैं उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखकर रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही हैं. आरव जैसे ही मिस्ट्री गर्ल के साथ निकले दोनों एक दूसरे के साथ बेहद कम्फर्ट नजर आए. जहां ब्लैक कुर्ते वाइट पायजामा में आरव हैंडसम लगे वहीं उनकी साथ नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल एथनिक लुक में दिखाई दी.

यूजर्स का रिएक्शन

अब आरव को लेकर कई यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिले हैं. एक यूजर ने कहा, 'आरव को गर्लफ्रेंड मिल गई दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा.' दूसरे ने कहा, 'लवली कपल.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'थोड़ी शर्म करो वह उसकी कजिन सिमर भाटिया है.' वहीं अन्य यूजर्स ने भी लोगों को सही करते हुए कहा है कि उनके गलत कॉमेंट्स न करें क्योंकि वह अक्षय के बहन की बेटी सिमर भाटिया है.

'इक्कीस' से सिमर का डेब्यू

सिमर जिन्हें एचटी इंडिया के मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2025 के दौरान अपने एक्टर मामा अक्षय कुमार के साथ स्पॉट किया गया था. जिसमें कई बॉलीवुड दिग्गज इस इवेंट में शामिल हुए. जिसमें से एक सिमर भाटिया है जो अपने स्टार मामू के साथ रेड कार्पेट पर दिखाई दी थी. सिमर अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं. सिमर दिनेश विजन की फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू करने वाली हैं. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, अगस्त्य नंदा नजर आएंगे.

कौन हैं आरव भाटिया

बता दें कि 15 सितम्बर 2002 में जन्मे आरव लाइमलाइट से दूर अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं. वह अपने पापा खिलाड़ी कुमार की तरह मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट हैं, जो अपने चाइल्डहुड में उन्होंने अपने पापा से इंस्पायर्ड होकर सीखा. उन्होंने ओकिनावा, कुडो और गोजू रयू कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल की है साथ ही एक नेशनल जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीता है.

Akshay Kumarbollywood
अगला लेख