Virat-Anushka बेटे को लेकर पहुंचे अयोध्या, अकाय को देख नानी मां का क्यूट रिएक्शन कैमरे में कैद | VIDEO
Virat-Anushka Viral Video: विराट कोहली वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ अयोध्या पहुंचे. कपल बच्चों की नानी के पास पहुंचे. अकाय को देखकर नानी काफी खुश नजर आई, इस मुलाकाता का वीडियो वायरल हो रहा है. वह एक्ट्रेस की गोद से अकाय को अपनी बाहों में ले लेती हैं. वहीं विराट कोहली भी बैकग्राउंड में नजर आए.;
Virat-Anushka Viral Video:भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली टेस्ट मैच से संन्यास लिया, जिससे उनके फैंस काफी दुखी हैं. वह अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इसका वीडियो इंटरनेट पर छाया रहा. फैंस ने कपल के वीडियो पर खूब प्यार लुटाया. अब विराट और अनुष्का का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बच्चों को लेकर घर पहुंचे हैं.
विराट और अनुष्का अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ अनुष्का के मायके यूपी के अयोध्या पहुंचे हैं. बच्चों की नानी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुष्का अपने छोटे बेटे अकाय को गोद में लिए मां के घर पहुंचती हैं. पास ही उनकी बेटी वामिका खड़ी नजर आती है.
फैमिली मिलन का वीडियो
वायरल वीडियो में अनुष्का की मां घर के मैन गेट पर खड़ी हैं. वह एक्ट्रेस की गोद से अकाय को अपनी बाहों में ले लेती हैं. वहीं विराट कोहली भी बैकग्राउंड में नजर आए. फिर पूरा परिवार एक साथ घर के अंदर चला जाता है. इस दौरान अकाय ने व्हाइट टी-शर्ट और हरे रंग की पैंट पहनी है. वहीं वामिका सफेद फ्रॉक में नजर आ रही है. वहीं विराट ने भूरे रंग की टी-शर्ट पहनी है.
यूजर्स का रिएक्शन
विराट और अनुष्का की वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक ने लिखा, सो क्यूट...किसी की नजर ना लगेंगे. दूसरे ने लिखा, बहुत प्यारा है यह! विरुष्का खुश=हम खुश. तीसरे ने कहा, हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की. कई यूजर्स ने ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट किए.
अनुष्का ने लिखा था पोस्ट
विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. इसके बाद अनुष्का ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा, लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं बहाए, वो जंग जो किसी ने नहीं देखी, और इस फॉर्मेट के लिए तुम्हारा बेपनाह प्यार. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद तुम थोड़े और समझदार और थोड़े और विनम्र होकर लौटे – तुम्हें ऐसा बढ़ते हुए देखना मेरे लिए गर्व की बात रही है.
विराट-अनुष्का के बच्चे
विराट और अनुष्का अपने बच्चों की प्राइवेसी पर हमेशा मेंटेन करते हैं. वह लाइमलाइट से उन्हें प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं. हालांकि कैमरे में अकाय और वामिका की झलकियां देखने को मिल ही जाती है. कपल ने अब तक अपने बच्चों का फेस दुनिया के सामने रिवील नहीं किया है. बता दें कि साल 2017 में विराट-अनुष्का ने शादी की थी. इसके बाद 2021 में वामिका का जन्म हुआ था और फरवरी 2024 में बेटे अकाय का.