Begin typing your search...

Madhuri Dixit को पाकिस्तानी जनरल ने भेजा था शादी का प्रपोजल! तो किसी ने कहा कि कश्मीर ले लो एक्ट्रेस दे दो

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के शिखर पर 1999 में अमेरिका के कार्डियक सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से शादी की. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और अमेरिका (डेनवर) में लगभग एक दशक तक रहीं. माधुरी और डॉ. नेने के दो बेटे हैं – आरिन और रायन. दोनों की पढ़ाई अमेरिका में हुई है. साल 2011 में माधुरी अपने परिवार के साथ भारत लौट आईं और अब मुंबई में रहती हैं.

Madhuri Dixit को पाकिस्तानी जनरल ने भेजा था शादी का प्रपोजल! तो किसी ने कहा कि कश्मीर ले लो एक्ट्रेस दे दो
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 May 2025 6:00 AM IST

Happy Birthday Madhuri Dixit: अगर 90 के दशक में किसी एक्ट्रेस ने अपने डांस, अदाओं और मुस्कान से पूरे देश को दीवाना बनाया, तो वह थीं माधुरी दीक्षित. उन्होंने ना सिर्फ 'एक दो तीन' और 'धक धक करने लगा' जैसे सुपरहिट गानों से करोड़ों दिलों की धड़कन बढ़ाई, बल्कि एक समय ऐसा भी था जब उनका क्रेज पाकिस्तान तक पहुंच गया था.

क्या आप जानते हैं कि एक दौर में माधुरी दीक्षित को लेकर पाकिस्तान में इतने चर्चे थे कि वहां के कुछ लोगों ने कहा था, 'कश्मीर ले लो, माधुरी दे दो!' ये लाइन सुनने में मजाक लग सकती है, लेकिन इसने उस दौर में अखबारों की हेडलाइंस बनाई थी. आज उनके 58वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके करियर, पर्सनल लाइफ और उन अनसुने, बवाली किस्सों के बारे में, जो आज भी उनके फैंस को चौंका देते हैं.

यह किस्सा उस दौर का है जब माधुरी दीक्षित का करियर बुलंदियों पर था. उनकी फिल्में जैसे दिल, साजन, बेटा, और हम आपके हैं कौन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो रही थीं. उन्हें उस समय 'धक-धक गर्ल' के नाम से जाना जाता था. उसी दौरान पाकिस्तान से एक सनसनीखेज खबर आई – एक पाकिस्तानी आर्मी जनरल ने माधुरी को शादी का प्रस्ताव भेजा. हालांकि उस जनरल का नाम कभी सार्वजनिक रूप से कन्फर्म नहीं हुआ, लेकिन भारतीय मीडिया और फिल्मी गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल गई थी. बताया जाता है कि उस जनरल ने यहां तक कह दिया था कि 'अगर माधुरी दीक्षित मुझसे शादी कर लें, तो मैं फौज छोड़ने को तैयार हूं!'

जब एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा – 'कश्मीर ले लो, माधुरी दे दो'ये दीवानगी यहीं नहीं रुकी. एक बार एक पाकिस्तानी रेडियो शो में कॉल करने वाले युवक ने कहा - हमें माधुरी दे दो, बदले में तुम कश्मीर ले लो! ये लाइन सुनकर रेडियो शो के होस्ट से लेकर श्रोता तक चौंक गए. भले ही ये एक मजाकिया टिप्पणी थी, लेकिन इससे पता चलता है कि माधुरी दीक्षित का स्टारडम सरहदों को पार कर चुका था. सोशल मीडिया के जमाने से पहले ही माधुरी एक इंटरनेशनल सेंसेशन बन चुकी थीं.

भारतीय मीडिया और माधुरी का रिएक्शन

इस पूरे मामले पर भारतीय मीडिया में खूब चटकारे लिए गए. कई अखबारों और फिल्मी पत्रिकाओं ने इसे कवर किया. हालांकि माधुरी दीक्षित ने इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके करीबियों का कहना था कि उन्होंने इसे “हास्यास्पद और फैन की दीवानगी” मानकर इग्नोर कर दिया.

स्टारडम की हद से परे दीवानगी

माधुरी दीक्षित का ये किस्सा न सिर्फ उनके स्टारडम को दर्शाता है, बल्कि ये भी बताता है कि फिल्मी कलाकारों का प्रभाव सरहदों तक सीमित नहीं होता. जब एक एक्ट्रेस की अदाएं, मुस्कान और कला इतनी शक्तिशाली हो जाए कि वह दो देशों के बीच चर्चा का कारण बन जाए, तो वह सिर्फ स्टार नहीं, एक संस्कृति की प्रतीक बन जाती है.

माधुरी दीक्षित के बारे में...

माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका के मशहूर कार्डियोवस्कुलर सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी. श्रीराम नेने एक प्रैक्टिसिंग हार्ट सर्जन हैं और मूल रूप से भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. शादी के वक्त माधुरी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. माधुरी और श्रीराम नेने के दो बेटे हैं. आरिन नेने (जन्म: 2003), रायन नेने (जन्म: 2005) दोनों बेटे अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं और माधुरी अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. माधुरी दीक्षित करीब एक दशक तक अमेरिका (डेनवर, कोलोराडो) में रहीं. लेकिन 2011 में वह अपने परिवार के साथ स्थायी रूप से भारत लौट आईं और अब मुंबई में रहती हैं. उनका मुंबई में एक आलीशान घर है और वो अक्सर फिल्म, डांस और रियलिटी शोज़ में नजर आती हैं.

bollywood
अगला लेख