शोएब और दीपिका की जिंदगी में आया तूफान! एक्ट्रेस को हुआ लिवर का स्टेज 2 कैंसर, कहा- मैं पॉजिटिव...
Dipika Kakar: उन्होंने लिखा, मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इस बीमारी का सामना करने और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए तैयार हूं. दीपिका ने पोस्ट में लिखा, पेट में तेज दर्द के बाद डॉक्टरों ने उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया, जो बाद में कैंसर पाया गया.;
Dipika Kakar: टीवी की टॉप एक्सट्रेस दीपिका कक्कड़ की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें लिवर का स्टेज 2 कैंसर है. इसे सुनते ही दीपिका के फैंस परेशान हो गए और काफी दुखी नजर आए. सभी ने एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से-कहानियां शेयर करते हैं. वह यूट्यूब Vlog के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं. दीपिका को कैंसर हो गया, यह जानते ही उनका परिवार बहुत दुखी नजर आ रहा है. घर में एक अलग ही तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है.
दीपिका ने इंस्टा पोस्ट में किया खुलासा
दीपिका ने पोस्ट में लिखा, पेट में तेज दर्द के बाद डॉक्टरों ने उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया, जो बाद में कैंसर पाया गया. उन्होंने लिखा, मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इस बीमारी का सामना करने और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए तैयार हूं. उन्होंने अपने परिवार और फैंस से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और सभी से दुआओं की अपील की.
पति शोएब का रिक्शन
दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने नए व्लॉग में बताया कि वे किस तरह मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके दो साल के बेटे रूहान ने इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, बहुत समझदारी से उसने व्यवहार किया है. उसका खाना-पीना पूरी तरह से बंद हो गया है. दीपिका भी शोएब के साथ व्लॉग सेशन में शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि कैसे रूहान को समझ आ गया कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है.
फैंस ने किया सपोर्ट
दीपिका को कैंसर है, यह जानकार कई टीवी सेलिब्रिटी और उनके करीब ने दीपिका की हिम्मत बढ़ाई है. अविका गौर और जयति भाटिया सहित कई हस्तियों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. गौर खान ने लिखा, मेरी सारी प्रार्थनाएं दीपिका के लिए. अल्लाह आपको शांति प्रदान करे. अल्लाह तुम्हें स्वस्थ करे. मैं आपको एक धन्य लम्बी जिन्दगी प्रदान करती हूं. आमीन.
वहीं फैंस का भी रिएक्शन सामने आया है. एक ने लिखा, हज के महीने चल रहा है अल्लाह हमें बरकत सा आपकी परेशानी को खत्म कर देगा. दूसरे ने कहा, हनुमान चालीस का दिन में 11 बार पाठ करने से बिना ऑपरेशन दवा के एक मंथ में ठीक हो जाएगा. बस दिल से हनुमा जी पर विश्वास करके और राम जी का ध्यान करके पाठ करो.