Begin typing your search...

हंसी, हंगामा और मर्डर.. 'Housefull 5' का ट्रेलर लेकर आया है पागलपन की क्रूज जर्नी!

ट्रेलर की शुरुआत होती है नाना पाटेकर की दमदार आवाज़ से, जो दर्शकों को ले चलते हैं एक अमीरज़ादे की 100वीं बर्थडे पार्टी में. ये पार्टी किसी आम यॉट पर नहीं, बल्कि एक सुपर-लक्सरी क्रूज पर हो रही है, जहां वो अपनी विरासत अपने 'जॉली' को देना चाहता है.

हंसी, हंगामा और मर्डर.. Housefull 5 का ट्रेलर लेकर आया है पागलपन की क्रूज जर्नी!
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 May 2025 4:02 PM

आख़िरकार इंतज़ार खत्म हुआ! 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और जैसा कि उम्मीद थी, ये एक कॉमिक रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी इस बार एक लग्ज़री क्रूज पर मर्डर मिस्ट्री और पागलपन का तड़का लगाती नजर आ रही है.

ट्रेलर की शुरुआत होती है नाना पाटेकर की दमदार आवाज़ से, जो दर्शकों को ले चलते हैं एक अमीरज़ादे की 100वीं बर्थडे पार्टी में. ये पार्टी किसी आम यॉट पर नहीं, बल्कि एक सुपर-लक्सरी क्रूज पर हो रही है, जहां वो अपनी विरासत अपने 'जॉली' को देना चाहता है. लेकिन जैसे ही अक्षय, रितेश और अभिषेक तीनों खुद को असली जॉली बताते हैं – शुरू होता है कन्फ्यूजन का सैलाब! क्रूज पर होता है एक खौफनाक मर्डर, और तीनों बन जाते हैं मुख्य संदिग्ध, फिर एंट्री होती है संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की, जो पुलिस की भूमिका में इस केस की पड़ताल करते हैं – वो भी अपने अंदाज़ में.

सितारों का महासंगम

'हाउसफुल' 5 में देखने को मिलेगा सितारों का महासंगम – अक्षय, रितेश, अभिषेक, संजय, फरदीन, श्रेयस, नाना, जैकी, डिनो, जैकलीन और भी कई फेवरेट्स! फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में हंगामा मचाने आ रही है. डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस बार हाउसफुल यूनिवर्स को एक नए लेवल पर ले जाने को तैयार हैं, तो बकल अप करें, क्योंकि ‘हाउसफुल 5’ में मस्ती, मर्डर और मास्टर प्लान – सब कुछ दोगुने जोश में है!.'

नव्या नवेली ने लुटाया मामा पर प्यार

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने 'मामू' अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ की है. 'हाउसफुल' 5 का ट्रेलर रिलीज़ होने के तुरंत बाद , नव्या नवेली नंदा ने इसे फिर से शेयर करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का सहारा लिया. उन्होंने अभिषेक बच्चन पर प्यार बरसाया और लिखा, '@बच्चन इज बैक!!!" साथ ही कई रेड हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए.

Akshay Kumarbollywood movies
अगला लेख