Begin typing your search...

Aditya Roy Kapur के बांद्रा हाउस में गिफ्ट्स लेकर घुसी लेडी फैन, एक्टर ने पहचानने से किया इनकार, बुलाई पुलिस

सलमान खान के बाद आदित्य रॉय कपूर के में एक अंजान महिला घुस गई. उसने डोर बेल बजाते हुए हुए कहा कि वह आदित्य से मिलने आ है जिसके बाद उनके हाउस हेल्पर महिला पर विश्वास कर के घर में बैठा लिया हालांकि जब आदित्य वापस आए तो उन्होंने महिला को पहचानने से इंकार कर दिया.

Aditya Roy Kapur के बांद्रा हाउस में गिफ्ट्स लेकर घुसी लेडी फैन, एक्टर ने पहचानने से किया इनकार, बुलाई पुलिस
X
( Image Source:  Instagram : adityaroykapur )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 May 2025 1:11 PM IST

मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सोमवार को एक अजीब घटना सामने आई, जब 47 साल एक महिला कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुस गई. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त एक्टर शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे और घर में सिर्फ उनकी हाउस हेल्पर संगीता पवार मौजूद थीं. घटना शाम करीब 6 बजे की है, जब किसी ने आदित्य के फ्लैट की डोर बेल बजाई. संगीता पवार ने दरवाजा खोला, तो सामने खड़ी महिला ने सवाल किया, 'क्या यह आदित्य रॉय कपूर का घर है?' पुष्टि मिलने पर महिला ने बताया कि वह एक्टर के लिए कपड़े और अन्य गिफट्स लेकर आई हैं.

संगीता को महिला की बातों पर भरोसा हो गया और उन्होंने उसे अंदर आने दिया. जब उन्होंने पूछा कि उसे मिलने का समय कब तय था, तो महिला ने कहा, 'शाम 6 बजे.' संयोग से ठीक उसी वक्त आदित्य रॉय कपूर घर लौटे.' जब हाउस हेल्पर ने उन्हें महिला के बारे में बताया और मिलने की बात कही, तो एक्टर ने महिला को देखते ही साफ कह दिया कि वह उसे नहीं पहचानते. इसके बाद महिला एक्टर से जबरन बात करने की कोशिश करने लगी, जिससे असहज होकर आदित्य रॉय कपूर तुरंत सोसायटी मैनेजर जयश्री डुंकडू से संपर्क करने के लिए घर से बाहर निकल गए.

फिर क्या हुआ

सोसायटी मैनेजर ने एक्टर की मैनेजर श्रुति राव को इन्फॉर्म किया. श्रुति कुछ ही देर में रिज़वी हाइट्स पहुंचीं और खार पुलिस से संपर्क किया. इस दौरान जब महिला को जाने के लिए कहा गया, तो उसने मना कर दिया और वहीं रुकने पर अड़ी रही. पुलिस के पहुंचने पर महिला ने अपना नाम गजाला झकारिया सिद्दीकी बताया और खुद को दुबई निवासी बताया. लेकिन जब उससे घर में घुसने के मकसद और आदित्य रॉय कपूर से संबंध के बारे में पूछा गया, तो उसने जवाब देने से परहेज किया और सवालों को टालने लगी.

पुलिस कार्रवाई और एफआईआर

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने पाया कि महिला पर आपराधिक मंशा से एक्टर के घर में अवैध रूप से घुसी थी. इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 331(2) (जबरन घर में घुसने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. घटना की शिकायत आदित्य रॉय कपूर की हाउस हेल्पर संगीता पवार द्वारा दर्ज करवाई गई थी.

आदित्य का अगला प्रोजेक्ट

प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो आदित्य रॉय कपूर अगली बार अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन डिनो’ में नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, अली फज़ल और नीना गुप्ता जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटी सुरक्षा और पर्सनल प्राइवेसी को लेकर चिंता खड़ी कर दी है, जहां किसी भी अनजान व्यक्ति का इस तरह घर में घुस जाना बेहद गंभीर मुद्दा बन सकता है.

bollywood
अगला लेख