MMS कांड ने खत्म कर दिया था इस एक्ट्रेस का करियर! Bigg Boss तक में उठा था मुद्दा, फिर OTT से की नई शुरुआत

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन का करियर अचानक ही विवादों की भेंट चढ़ गया था. एक MMS कांड के चलते उनका करियर लगभग खत्म हो गया था. साल 2005 में रिया सेन और उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल का कथित एमएमएस वीडियो लीक हुआ था.;

( Image Source:  X/ @Aatufar @stargallery2020 @Ri_flect )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

बॉलीवुड की दुनिया जितनी दूर से शानदार और लग्जरी से भरी दिखती है, उतना शायद है नहीं. हर किसी को यहां अपना करियर बनाने और उसको लगातार बढ़ाने के लिए काफी मुश्किल दौर और कंट्रोवर्सी से गुजरना पड़ता है. जहां कुछ अभिनेता और अभिनेत्री इस दौर से गुजरकर खुद को बड़े मुकाम तक पहुंचा लेते हैं तो वहीं कुछ का करियर इन कंट्रोवर्सियों के चक्कर में खत्म हो जाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ऐसी एक अभिनेत्री की हम आज बात करने वाले हैं, जिनको एक समय ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करके अपने करियर की मजबूत नींव रखी थी, लेकिन उनका करियर अचानक ही विवादों की भेंट चढ़ गया. एक MMS कांड के चलते उनका करियर लगभग खत्म हो गया. जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रिया सेन की.

शाही परिवार से एक्टिंग तक

रिया सेन एक प्रभावशाली शाही परिवार से आती हैं. उनके पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं और उनकी माता मून मून सेन मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. नानी सुचित्रा सेन भी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती थीं, रिया की बड़ी बहन राइमा सेन भी बॉलीवुड की पहचान रखती हैं.

एक्टिंग करियर की शुरुआत

रिया ने केवल 5 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने अपनी मां के साथ पर्दे पर बेटी का किरदार निभाया. साल 1991 में बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘विषकन्या’ में काम किया. इसके बाद उन्हें फाल्गुनी पाठक की फिल्म ‘याद पिया की आने लगी’ में पहचान मिली. बॉलीवुड में सफलता की शुरुआत उनकी फिल्म ‘स्टाइल’ से हुई, जो कम बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘झंकार बीट्स’ भी अच्छी रही थी.

MMS कांड से करियर खत्म

साल 2005 में रिया सेन और उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल का कथित एमएमएस वीडियो लीक हो गया. वीडियो में दोनों को किस करते हुए देखा गया और यह रातोंरात वायरल हो गया. रिया ने इसे फर्जी बताया, लेकिन वीडियो के बाद उनका बॉलीवुड करियर प्रभावित हुआ. उन्होंने ‘मनी मनी’ और ‘कयामत’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनसे कोई खास फायदा नहीं हुआ और रिया धीरे-धीरे बॉलीवुड से गायब होती चली गई.

इसके बाद उन्होंने बंगाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया. अश्मित पटेल से ब्रेकअप के बाद रिया सेन ने साल 2017 में शिवम तिवारी से शादी कर ली थी. दोनों दोस्त थे और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. अश्मित पटेल बिग बॉस सीजन-4 का हिस्सा रहे थे. इस दौरान भी रिया सेन के साथ उनके MMS कांड की खूब चर्चा हुई थी.

OTT से मिली नई पहचान

शादी के बाद रिया सेन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में भी कदम रखा. उन्होंने वेब सीरीज ‘बेकाबू’, ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स’, ‘मिसमैच 2’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘कॉल मी बे’ जैसी सीरीज में काम किया.

Similar News