इंडस्ट्री में ग्रैंड वापसी से पहले घर में मृत पाई गईं 'Bloodhounds स्टार Kim Sae-ron

साउथ कोरिया की होनहार एक्ट्रेस सियोल में अपने घर पर मृत पाई गई, यह खबर उसके एक दोस्त ने ही बताई. पुलिस उसकी अचानक हुई मौत की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल उन्हें किसी तरह की गड़बड़ी का शक नहीं है. किम से-रॉन ने नौ साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था.;

( Image Source:  Instagram : ronsae__ )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

ब्लडहाउंड्स में अपनी भूमिका के लिए मशहूर 24 वर्षीय एक्ट्रेस किम से रॉन (Kim Sae-ron) अपने घर में मृत पाई गई हैं. यह खबर तब आई है जब एक्ट्रेस कथित तौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार कमबैक की तैयारी कर रही थी. फैंस और इंडस्ट्री के को-एक्टर्स एक टैलेंटेड यंग स्टार के जाने का शोक मना रहे हैं. वहीं अधिकारी आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं.

साउथ कोरिया की होनहार एक्ट्रेस सियोल में अपने घर पर मृत पाई गई, यह खबर उसके एक दोस्त ने ही बताई. पुलिस उसकी अचानक हुई मौत की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल उन्हें किसी तरह की गड़बड़ी का शक नहीं है. किम से-रॉन ने नौ साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया, और ए ब्रैंड न्यू लाइफ (2009) और 'द मैन फ्रॉम नोव्हेयर' (2010) जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जल्द ही पहचान हासिल कर ली.

Image From Instagram : ronsae__

 बड़ी वापसी की तैयारी में थी एक्ट्रेस  

2016 में उनका करियर तब और ऊपर उठा जब उन्हें सीक्रेट हीलर में अपनी पहली एडल्ट लीड भूमिका मिली और उन्होंने YG एंटरटेनमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया. कोरिया जोंगआंग डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम से-रॉन एक बड़ी वापसी की तैयारी कर रही थी, जिसमें एक नया नाम अपनाना और एक नई फिल्म में काम करना शामिल था. एक्ट्रेस के एक परिचित ने इन प्रोजेक्ट्स की पुष्टि की.

इंडस्ट्री में कर रही थी वापसी 

रविवार को ओसेन के साथ एक इंटरव्यू में, किम से-रॉन के एक परिचित ने उनकी अचानक निधन पर अविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह कुछ ऐसा था जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने प्रेस को बताया कि वह 'गिटार मैन' फिल्म से कमबैक करने के बाद फिर से एक्टिंग करके पैसे कमाना चाहती थी. वह एक कैफे खोलने की तैयारी कर रही थी, साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी के लिए भी तैयार हो रही थी. मुझे अभी भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है. किम से-रॉन के एक परिचित, जो पिछले साल के सेकंड हाफ में उनसे मिले थे. उन्होंने  बताया कि उन्होंने हाल ही में अपना नाम बदलकर किम आह-इम रख लिया है और वे कहीं और जाने की प्लानिंग बना रही थी.'

पूरी कर की थी शूटिंग 

बता दें कि किम ने नवंबर में 'गिटार मैन' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, जो अब पोस्ट-प्रोडक्शन में है. फिल्म एक गिटारिस्ट की कहानी है जो वॉलकैनो नाम  के एक बैंड में शामिल हो जाता है. मई 2022 में एक घटना के बाद किम से-रॉन ने कम प्रोफ़ाइल बनाए रखी थी, जहां उन्हें नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था. उन्होंने गंगनम जिले, सियोल में कई लैंपपोस्ट और रेलिंग को नुकसान पहुंचाया और अप्रैल 2023 में उन पर 20 मिलियन वॉन का जुर्माना लगाया गया था. इस घटना के कारण लोगों में निगेटिव फीलिंग पैदा हुईं, जिससे उनके लिए नई भूमिकाएं हासिल करना मुश्किल हो गया. पिछले साल, उन्होंने डोंगचिमी ड्रामा के साथ वापसी करने की कोशिश की, लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण उन्हें वापस लेना पड़ा. 

Similar News