Begin typing your search...

Chhaava box office collection day 3: फिल्म ने पहले वीकेंड में कमाए 117 करोड़, फैंस के दिलों पर छाई 'छावा'

शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'छावा' ने अपने पहले रविवार को 49.63 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे इसकी तीन दिन की कुल कमाई 117.63 करोड़ हो गई. अपने पहले दिन, ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने 31 करोड़ कमाए, जो किसी भी वैलेंटाइन डे फिल्म के लिए सबसे अधिक है.

Chhaava box office collection day 3: फिल्म ने पहले वीकेंड में कमाए 117 करोड़, फैंस के दिलों पर छाई छावा
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Feb 2025 11:32 AM IST

'Chhaava' Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लोगों ने इसे खूब पसंद किया. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले रविवार को जबरदस्त उछाल देखा और अकेले रविवार को करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की.

वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार और शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'छावा' ने अपने पहले रविवार को 49.63 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे इसकी तीन दिन की कुल कमाई 117.63 करोड़ हो गई. अपने पहले दिन, ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने 31 करोड़ कमाए, जो किसी भी वैलेंटाइन डे फिल्म के लिए सबसे अधिक है, जिसने 'गली बॉय' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 19.40 करोड़ की ओपनिंग की थी. शनिवार को इसने 19.35% की उछाल देखी, जिसने 37 करोड़ कमाए, और रविवार को इसने और भी बेहतर नंबर दर्ज किए गए.

आप पर गर्व है

अपने पति विक्की की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद, कैटरीना कैफ ने इसकी खूब तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, @vickykaushal09 आप वाकई बेहतरीन हैं, हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, स्क्रीन पर आप जो शार्पनेस लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदारों में ढल जाते हैं, वह किसी गिरगिट की तरह है, कम्फर्ट और कम्फर्ट, मुझे आप पर और आपके टैलेंट पर बहुत गर्व है.' उन्होंने लक्ष्मण, निर्माता दिनेश विजान और फिल्म की बाकी टीम की भी तारीफ करते हुए लिखा, 'पूरी कास्ट बेहतरीन है.... यह बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है... पूरी टीम पर बहुत गर्व है.'

लीड रोल में अक्षय-डायना पेंटी

लक्ष्मण द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश द्वारा प्रोड्यूस्ड, 'छावा' में अक्षय खन्ना और डायना पेंटी भी लीड रोल में हैं. एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है. विक्की ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाई है. अक्षय ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है और डायना ने उनकी बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका निभाई है.

अगला लेख